Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

इनैलो महिला जिलाध्यक्ष अनीता भारद्वाज हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्यता अभियान हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक दीपक मंगला ने कराई सदस्यता ग्रहण
नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 22 दिसम्बर: जिले में इनैलो को उस समय करारा झटका लगा जब इनैलो की महिला जिलाध्यक्ष एवं गत् विधानसभा चुनावों में पलवल से पार्टी टिकट की प्रबल दावेदार रही इनैलो पार्टी में कद्दावर नेता श्रीमती अनीता भारद्वाज ने अपनी लगभग सभी हलका अध्यक्ष एवं तमाम जिला कार्यकारिणी के साथ हजारों समर्थकों की मौजूदगी में इनैलो पार्टी से अलविदा कह भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया। श्रीमती भारद्वाज ने उक्त ऐलान यहां सिविल लाईन स्थित वार्ड 21 में एक बड़े समारोह का आयोजन कर किया जहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्यता अभियान हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक दीपक मंगला ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर उन्हें भाजपाई पटका पहनाकर उन्हें विधिवत् पार्टी में शामिल कराया। समारोह में उपस्थित हजारों लोगों का जोश देखते ही बनता था तथा उन्होंने एक स्वर में नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, दीपक मंगला जिंदाबाद व अनीता भारद्वाज जिंदाबाद के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया तथा इस अवसर पर हुई पुष्प-वर्षा का नजारा देखने लायक था। श्रीमती अनीता भारद्वाज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की प्रदेश महासचिव भी हैं जिससे उनका जिला पलवल में गहरा प्रभाव है। पलवल जिले में अनीता भारद्वाज पहली ऐसी नेता हैं जिन्होंने बडी जनसभा का आयोजन कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया है जिससे भाजपा को यहां बडी ताकत मिली है। समारोह की अध्यक्षता भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गंगालाल गोयल ने की जबकि मंच संचालन अरूणानंद शास्त्री द्वारा किया गया।
भाजपा में शामिल होने पर श्रीमती अनीता भारद्वाज ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली व उनकी विकासशील सोच से काफी प्रभावित हैं। जिसके चलते उन्होंने पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है और वह विश्वास दिलाती है कि भाजपा की प्रतिस्पर्धा को सदैव बनाये रखते हुए पार्टी के लिए काम करेंगीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाकर जनता को जो सौगात दे रही है उससे जनता पूरी तरह से प्रसन्न है और जनता का विश्वास भाजपा को सदैव सत्ता में बनाये रखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी वर्गो की हितैषी है और सभी वर्गो का ध्यान रखती है इसी के मददेनजर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्यता अभियान हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक दीपक मंगला ने कहा कि आज जो हजारों लोगों की संख्या में एकसाथ भाजपा की सदस्यता गृहण की है वह इसके लिए कार्यक्रम की आयोजक अनीता भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हैं तथा उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनीता भारद्वाज के रूप में पलवल में भाजपा को सही मायनों में जमीनी नेता मिली हैं जिससे पार्टी का काफी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह पलवल के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे।
इनैलो की महिला जिलाध्यक्ष अनीता भारद्वाज के साथ भाजपा में शामिल होने वाली पलवल की हलका अध्यक्ष मुन्नी ठाकुर, जिला महासचिव अन्नू मलिक, अनीता डागर असावटा, बिमला देवी, कमलेश, राजेश, बती देवी, विद्धा देवी, राजेश्र देवी, अनीता, वीणा देवी, भूदेई, ओमदेवी, पांचो देवी, राजबाला, गुड्डी आदि सैकडों की संख्या में महिलाओं के अलावा पुरूष कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।
भाजपा सदस्यता ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक एवं भाजपा टिकट पर चुनाव लडे रामरतन, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन नेत्रपाल सिंह तंवर, कर्नल डॉ. राजेन्द्र रावत, प्रताप सिंह कूंडू, युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, बलदेव अलावलपुर, सुरेश चुटानी, देवीचरण मंगला, चमेली देवी सोलंकी, अविनाश शर्मा, कंवर संजय सिंह राणा, मुकेश सिंगला, इन्द्रपाल शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, अरूण कुमार, पवन पोसवाल, मानसिंह मीत्रोल आदि वरिष्ठ भाजपा नेता भी मुख्य रूप से मौजूद थे।


Related posts

आखिरकार, बिजली निगम और डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के बीच कनेक्शन काटने को लेकर हुई खींचातानी क्या गुल खिलाएगी?

Metro Plus

DAV Centenary कॉलेज में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

मैट्रो प्लस प्रभाव: SRS के अनिल जिंदल और मेट्रो हॉस्पिटल की वायरल वीडियो के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित।

Metro Plus