मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 मार्च: वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रातकालीन पूजा अर्चना का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ था। नवरात्रों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु सुबह ही मंदिर की लाईन में लग गए। मंदिर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन की बेहतर व्यवस्था की गई है। मंदिर के कपाट विशेष तौर पर नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे खोलने की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया के साथ पूजा अर्चना में प्रताप भाटिया, गिर्राजदत्त गौड, फकीरचंद कथूरिया, राजकुमार, सुरेंद्र गेरा, नरेश मदान, सुरेंद्र झांब, प्रदीप खत्री, नवीन, प्रीतम, अनिल ग्रोवर एवं ललित गुप्ता भी शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने माता रानी को प्रसाद का भोग लगवाया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर श्री भाटिया ने बताया कि साल में दो बार नवरात्रों का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हर बार मंदिर में नवरात्रे पर्व पर विशेष पूजा अर्चना के साथ साथ भव्य तैयारियां भी की जाती हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु जो भी मुराद मांगते हैं, वह अवश्य पूरी होती है। श्री भाटिया ने बताया कि मां ब्रहमचारिणी दुर्गा का दूसरा स्वरूप है। मां ब्रहमचारिणी को सभी विधाओं की जननी माना जाता है। उन्होंने बताया कि सभी नौ नवरात्रों में प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना का अपना अलग ही महत्व है। जो भी श्रद्धालु इस पूजा अर्चना में शामिल होते हैं, उन्हें मां की विशेष कृपा प्राप्त जरूर होती है।