Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Metro Plus Impact: निगमायुक्त ने गगन सिनेमा पर हो रहे अवैध निर्माण को धाराशायी करवाया

 

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 मार्च: निगमायुक्त मो. शाईन की टेड़ी नजर गगन सिनेमा की जमीन पर बन रही अवैध दुकानों पर क्या पड़ी, वहां देखते ही देखते जेसीबी का पीला पंजा चला और अवैध दुकानों को पूरी तरह मिट्टी में मिलाकर वहां की जमीन को फिर से समतल कर दिया गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं बाटा चौक स्थित गगन सिनेमा की जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही उन अवैध दुकानों की जिसको कि आज सुबह-सुबह निगमायुक्त के आदेश पर निगम दस्ते ने जेसीबी की मदद से पूरी तरह ढहा दिया। मैट्रो प्लस की खबर पर कार्यवाही करते हुए जिस तरह से निगमायुक्त मो. शाईन ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है, उससे जहां अवैध निर्माणकर्ताओं में भय का माहौल बन बया है वहीं निगमायुक्त की इस कार्यवाही की शहर के लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। शहर में से अवैध निर्माणों का सफाया करने के क्रम में आज निगमायुक्त मो. शाईन द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है। तोडफ़ोड़ की इस कार्यवाही को अंजाम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, निगम के एक्स-ईन दीपक किंगर आदि ने अंजाम दिया।
गौरतलब रहे कि सरकार को करोड़ों रूपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाते हुए ये दुकानें बिना सीएलयू करवाए सब-डिविजन कर बनाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक मनोरंजन स्थल के नाम पर गगन सिनेमा के मालिक इन्द्रजीत सिंह बाबा को अलॉट हुए एक एकड़ के प्लॉट की खरीद-फरोख्त में शहर के चार भूमाफियों के नाम सामने आ रहे हैं जोकि यहां बिना सीएलयू करवाए सब-डिविजन कर अवैध रूप से दुकानें बनाने में लगे थे। इस जमीन पर 10 गुणा 60 फुट की अवैध दुकानें बनाई जा रही थी। नगर निगम के चंद अधिकारियों की मिलीभगत से बनाई जा रही इन दुकानों पर पीला पंजा पड़ते ही उन अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं जिन्होंने इन दुकानों को बनने देने की एवज में अपने जेबें भरी थी। सुनने में आ रहा है कि इन दुकानों को बनने मेंं जिन-जिन निगम अधिकारियों ने अपनी जेबें गर्म की थी उनको निगमायुक्त मो. शाईन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।
जानकारों का कहना है कि बिना सीएलयू करवाए अवैध रूप से सब-डिविजन किए गए 10 गुणा 60 का प्लॉट की कीमत 50-50 लाख रूपये बताई जा रही है और उस पर एक हजार रूपये प्रति स्केयर फीट बनाने के रेट अलग थे।

https://www.youtube.com/watch?v=q5TAIzsqcyM

 


Related posts

अब पार्षद भी नहीं बन सकेंगे हरियाणा के अनपढ़

Metro Plus

उद्योगपति रोटेरियन आकाश बहल को पितृशोक, रस्म पगड़ी/उठाला बुधवार 7 मार्च को

Metro Plus

Gateway to Korea

Metro Plus