Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

SRS ग्रुप के डॉयरेक्टर की गिरफ्तारी पर कांग्रेसियों ने जताया अशोक तंवर का आभार

फरीदाबाद ही नहीं पलवल, मेवात व होडल के लोग भी श्री तंवर को दे रहे है दुआएं
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अप्रैल:
जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को धोखे से हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के डॉयरेक्टरों की गिरफ्तार के बाद जिले के कांग्रेसियों ने सैक्टर-12 स्थित प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसआरएस ग्रुप के डॉयरेक्टरों को बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पिछले ढ़ाई सालों से लोगों की पूंजी हड़पे बैठे इन लोगों को सरकार व प्रशासन ने सरंक्षण दिया हुआ था, जिसके चलते यह बचते रहे थे परंतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस मजबूती से इस मुद्दे को उठाया, उससे सरकार व प्रशासन पर दबाव बना और पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, समाजसेवी व उद्योगपति सरदार कुलबीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ० एस.एल. शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, महिला नेत्री रेनू चौहान, कांग्रेसी नेता सेवाराम वर्मा व प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से कहा कि एसआरएस ग्रुप के डॉयरेक्टरों की हुई गिरफ्तारी से आज फरीदाबाद ही नहीं अपितु गुडग़ांव, पलवल, होडल व मेवात के लोग भी श्री तंवर को दुआएं देते हुए कामना कर रहे है कि ऐसे जननेता को हरियाणा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार से इन फाईनेंसरों ने अपने मायाजाल में लोगों को फंसाकर उनकी जिंदगीभर की पूंजी हड़प ली और अपने रुपए मांगने पर ये लोग असामाजिक तत्वों से उन्हें धमकी व मारपीट भी करवाते थे, अब कानून के शिकंजे में आने के बाद उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर पिछले दिनों एसआरएस पीडि़त मंच के माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ० अशोक तंवर को बुलाकर इस मुद्दे को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उठवाया और जिससे सरकार व प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बना और आज सभी धोखेबाज पुलिस की सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रुप के पीडि़तों में आस बंधी है कि अब शायद उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई उन्हें मिल जाए और जहां तक पुलिस कार्यवाही की बात है तो कांग्रेस पार्टी ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करती है।


Related posts

बिजनेस व युवा एक साथ पनपते हैं के सिद्धांत पर काम कर रहा है BYST: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

रयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न मामले में पत्रकारों पर लाठीचार्ज करने पर फोटो जर्नलिस्ट सुभाष शर्मा ने निंदा व्यक्त की

Metro Plus

Dynasty School की श्रीमती बिमला वर्मा की पुण्यतिथि रविवार, एक दिसम्बर को

Metro Plus