Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा राज में प्राचीन मेेलों का भी हो रहा है राजनीतिकरण: लखन सिंगला

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अप्रैल: ओल्ड फरीदाबाद के विख्यात बराही तालाब में लगने वाला बराही माता का मेला इस बार राजनैतिक व प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बनकर रह गया है। मेले के आयोजक भाजपा मंत्री विपुल गोयल व रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके है परंतु अभी तक उन्हें मेले के आयोजन की अनुमति नहीं मिल पाई है। रेडक्रास अधिकारियों ने आयोजकों को यह कहकर वापिस भेज दिया कि वह मेले के आयोजन के लिए टेंडर छोड़ेंगे परंतु अभी तक कोई टेंडर जारी नहीं किया गया है। आयोजकों का कहना है कि आज तक मेले के आयोजन के लिए टेंडर की कोई प्रक्रिया ही नहीं हुई, केवल इस बार ही नए नियम लागू किए जा रहे है। गौरतलब है कि ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब में हर वर्ष अप्रैल माह में लगने वाले मेले की नगर- निगम रसीद काटता था और मेला आयोजक मेले का धूमधाम से आयोजन करते थे। बताते है कि शहरवासियों द्वारा माता को प्रसन्न करने के लिए इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे क्षेत्र में सुख-समृद्धि का वास रहे। हर बार मेले का आयोजन बेहतर तरीके से होता था परंतु इस बार मेले का राजनीतिकरण होने के कारण मेले के आयोजन की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही है। हर बार मेले के आयोजन से 15 दिन पहले ही प्रशासन बराही तालाब को पानी से भरवा देते थे, मान्यता है कि इस तालाब में माता रानी का हाथ नजर आता था तो इससे प्रतीत होता था कि माता रानी मेले के आयोजन से खुश है।
इसी मामले को लेकर मेले के आयोजक लक्ष्मण पहलवान सहित अन्य लोग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला से उनके कार्यालय पर मिले और उन्हें पूरी वास्तुस्थिति से अवगत करवाया। मेले आयोजकों की पूरी बातें सुनने के बाद लखन कुमार सिंगला ने कहा कि राममंदिर और गऊ माता के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा के राज में अब प्राचीन मेलों का भी राजनीतिकरण हो गया है। बिना मंत्री की अनुमति के लोग सुख-समृद्धि के लिए मेलों का आयोजन भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन में बाधा बनने वाले भाजपा मंत्री को माता रानी कभी माफ नहीं करेगी और ऐसे नेता माता रानी के श्राप के लिए तैयार रहे।
इस मौके पर श्री सिंगला ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर सोमवार तक रेडक्रास विभाग ने मेले आयोजकों को मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी तो वह आयोजकों के साथ रेडक्रास कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
इस मौके पर भगवत सिंह, नत्थू गिरी, बिट्टू गोयल, फारुख खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

कांग्रेस के 10 साल और बीजेपी का एक साल बराबर

Metro Plus

Aftab Ahmed ने स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij पर किए जमकर प्रहार, हड़ताली Workers को दिया अपना भरपूर समर्थन

Metro Plus

उद्योगों की आवश्यकता है लेबर कोड्स: मल्होत्रा

Metro Plus