Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वार्थी नेता बहुजन समाज के अधिकारों की सुरक्षा नहीं कर सकते लक्ष्य

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद:20अप्रैल:लक्ष्य की सीतापुर टीम ने बहुजन भागीदारी आंदोलन के अभियान के तहत जिला सीतापुर तहसील बिसवांके गांव भिठमनी में एक कैडर कैम्प का आयोजन किया है। जिसमे महिलाओ ने बचकर हिस्सा लिया है। कैडर कैम्प की शुरुवात तथा गौतम बुद्ध बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके की गई है।
लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने बहुजन समाज के लोगो के अधिकारों के बारे विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि इन अधिकारो ंको प्राप्त करने के लिए बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर द्वारा बताये गए मार्ग को ही अपनाना होगा। उन्होंने बहुजन समाज में व्याप्त सामाजिक कुरूतियो पर भी दु:ख प्रकट किया और लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर आप को मान सम्मान का जीवन जीना है तो जल्द से जल्द इन कुरूतियो से छुटकारा पाना होगा । उन्होंने बच्चो की शिक्षा पर भी जोर दिया और कहा कि इस शिक्षा से ही हम अच्छे बुरे में भेद करना जान सकते है।
लक्ष्य कमांडर संघ मित्रा गौतम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा महिलाओ व बहुजन समाज के उत्थान के लिए किये गए संघर्ष को विस्तार से समझाया । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें सभी मानवीय अधिकार सविधान में दिए है लकिन दुखद है कि हम बहुजन इन अधिकारों को ले न सके इसका बहुत बडा कारण है कि हम संघर्ष से कोसो दूर है। और जिन लोगो के कंधो पर इसकी जिम्मेदारी थी यानि कि बहुजन समाज के नेता इन्होने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई और अपने लालच में वो दूषित मानसिकता वाले लोगो की गुलामी करने लगे। और जो लोग दुसरो की गुलामी में लगे है। वो बहुजन समाज के अधिकारों की क्या सुरक्षा करेंगे। और उनसे कोई उम्मीद लगाना अपने को धोखा देने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को विशेष तौर से महिलाओ को अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा ।
लक्ष्य के सलाहकार एम एल आर्या ने सामाजिक क्षेत्र में लक्ष्य द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।
कैडर कैम्प के संयोजक राज कुमार चौधरी व अजय कुमार भिठमनी ने सभी लोगो का विशेष तौर से लखनऊ से आई लक्ष्य टीम का धन्यवाद किया। और सीतापुर में लक्ष्य के कार्यो को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया।

 


Related posts

जानिए, निगमायुक्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट में क्या हुआ?

Metro Plus

डॉ० मंगलसेन एक राष्ट्रवादी प्रखर विचारधारा के व्यक्ति थे

Metro Plus

Faridabad की जनता सरकारी योजनाओं का जमकर उठाए लाभ: DC Yashpal

Metro Plus