Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अनीता भारद्वाज ने अपने हाथों में उठाई झाडू, लोगों को किया स्वच्छता के लिए प्रेरित

नगर में जगह-जगह चलाया गया सफाई अभियान
नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 29 दिसम्बर: स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ पलवल अभियान को लेकर भाजपा की कद्दावर महिला नेत्री अनीता भारद्वाज के नेतृत्व में नगर में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया गया। श्रीमती भारद्वाज ने भाजपा महिला मोर्चा की अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ स्वयं अपने हाथों में झाडू लेकर सफाई कर्मचारियों के साथ जगह-जगह सफाई कर व नालियों में भरी कीचड़ को निकाल लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
इस अभियान की शुरूआत वार्ड न० 21 से की गई जहां भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य एवं मेवात जिला की प्रभारी सविता शर्मा एवं मूर्ति शर्मा, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री शशि देशवाल, अमिता शर्मा, मुन्नी ठाकुर, राजेश आदि के अलावा अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुख्य रूप से मौजूद रहकर इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता अभियान में भाजपा की महिलाओं द्वारा स्वयं हाथों में झाडू लगाने से प्रेरित हो अनेकों मोहल्लेवासी भी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए तथा उन्होंने भी इस अभियान में उनका सहयोग किया। कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर भाजपा नेत्री अनीता भारद्वाज ने कहा कि सफाई व्यवस्था से मनुष्य स्वच्छ रहता है वहीं शहर की सुंदरता बढ़ती है इसलिए लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भगवान का दूसरा रूप है हमें न केवल स्वयं की स्वच्छता को बढ़ावा देना चाहिए बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के सपने स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान को साकार किया जा सकता है। उन्होंनेे सभी नागरिकों से अपील की कि वे पलवल शहर को भी साफ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग व योगदान दें। वहीं उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह धरती को पौधे रोपकर हरा-भरा करें तथा अपने आपको खुशहाल बनाए। इसके अलावा पॉलीथीन बैग का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि पॉलीथीन की वजह से नालियां, गलियां तथा सीवर आदि जाम हो जाते हैं। जिससे कई तरह की बिमारियां पैदा होती हैं। श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए भाजपा सरकार कृतसंकल्प है जिसके तहत नगर परिषद पलवल के चेयरमैन नेत्रपाल सिंह तंवर की अगुवाई में रोजाना सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा शहर को स्वच्छ साफ रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता रही है।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य एवं मेवात जिला की प्रभारी सविता शर्मा एवं मूर्ति शर्मा ने अलग-अलग कहा कि स्वच्छता आज की जरूरत है। इसलिए हमें इस अभियान से जुड़कर इसे कामयाब बनाना चाहिए। आज गली-मोहल्लों में जहां भी कुड़ा-करकट दिखाई देता है उसे अपना कर्तव्य समझते हुए साफ करना चाहिए तथा अपने घर के आसपास सफाई रखनी जरूरी है।
स्वच्छता अभियान में शिक्षाविद् योगेश शर्मा, बिजेन्द्र पाठक, सूबेदार अमरचंद, सूबेदार महेन्द्र, एडवोकेट महेन्द्र, अनिल भाटिया, मामराज, राजेश शर्मा, जेपी शर्मा, देवीचरण, नवल शर्मा, चन्द्रपाल चौहान, वीरेन्द्र तेवतिया, लज्जाराम भारद्वाज, नेत्रपाल सिंह, देवेन्द्र आदि अनेकों लोग भी मौजूद रहे।


Related posts

हरियाणा में 50 लाख से ज्यादा सदस्य पार्टी में जोड़े जायेंगे: विपुल गोयल

Metro Plus

FMS में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

डा. सुरेश अरोड़ा बने आईएमए के नए प्रधान

Metro Plus