Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

24 घंटे में 6 बार मिलेंगे पीएम मोदी और शी चिनपिंग दो दिवसीय दिल से दिल समिट की शुरुआत

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
नई दिल्ली;27 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन के दौरे पर हैं। जहां शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे। हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता का कार्यक्रम है। गुरुवार की देर रात पीएम मोदी चीन के वुहान शहर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सबकी नजरें आज और कल पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की मुलाकात पर टिकी हैं। पीएम मोदी और शी चिनपिंग के इस अनौपचारिक शिखर वार्ता को हार्ट टू हार्ट सम्मेलन का नाम दिया गया है। यानी दिल से दिल जोडऩे के कार्यक्रम के तहत दोनों नेता वैश्विक और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे।
डोकलाम विवाद के बाद पीएम के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए आज और कल पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। कई दूसरे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। खास बात है कि 24 घंटे में दोनों नेता कुल 6 बार एक-दूसरे से मिलेंगे। हालांकि इस दौरान न तो किसी समझौते पर दस्तख्त होगा और न ही कोई साझा बयान जारी होगा। 2014 में पीएम बनने के बाद मोदी चौथी बार चीन की यात्रा पर हैं।


Related posts

व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में अध्यात्म से जुड़े रहना चाहिए: सीमा त्रिखा

Metro Plus

नेहरू कॉलेज में दाखिले करवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला गरमाया!

Metro Plus

FMS के छात्रों ने लोहागढ़ फार्म का दौरा किया

Metro Plus