Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री के रोड़ शो को विकास उत्सव के रुप में मनाएगी बडखल की जनता: सीमा त्रिखा

विधायक सीमा त्रिखा ने पत्रकार सम्मेलन में रोड शो को लेकर रोड़ मैप को लेकर किया खुलासा
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 अप्रैल: बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा है कि आगामी 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बडख़ल आगमन को क्षेत्र की जनता विकास उत्सव के रुप में मनाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बडखल क्षेत्र में एक रोड़ शो के माध्यम से जहां अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री इस दौरान लोगों से रुबरु हो उनका अभिवादन स्वीकार करेंगे। मुख्यमंत्री का यह रोड़ शो एक ऐतिहासिक रोड़ शो होगा, जिसमें लाखों लोग जुड़कर इसकी भव्यता को काम करेंगे जो प्रदेश की राजनीति में अपनी एक अलग छाप छोड़ेगा क्योंकि बडखल क्षेत्र की जनता लगभग साढ़े तीन साल शासनकाल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो से खुश नजर आ रही है और वह अपने प्रिय नेता मनोहर लाल खट्टर को दिल से आर्शीवाद देगी।
इस मौके पर श्रीमती त्रिखा मुख्यमंत्री के रोड़ शो को लेकर एन.एच-3 स्थित गोल्फ क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महापौर सुमन बाला, जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर, पार्षद मनोज नासवा व सरदार जसवंत सिंह, राधेश्याम शर्मा, सुनील भड़ाना उर्फ टैम्पू, आनंदकांत भाटिया, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया व कर्मबीर बैंसला, अमित आहुजा, ओमप्रकाश ढींगड़ा, जगजीत कौर, आदि अनेकों भाजपा नेता मौजूद थे। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस रोड़ शो को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई, जिसके तहत करीब पांच किलोमीटर लम्बे इस रोड़ शो को लेकर 52 विशेष प्वाइंट बनाए गए है, जहां छत्तीस बिरादरी के लोग व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सामाजिक धार्मिक संगठन मुख्यमंत्री से सीधे रुबरु हो उनका आदर सत्कार करेंगे। इस दौरान जगह-जगह क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की जाएगी, जो नजारा देखने लायक होगा। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री का यह रोड़ शो क्षेत्र के मुख्य बाजारों से गुजरेगा, लेकिन उन्होंने एक ऐसा खाका तैयार किया है, जिससे समूचे बडखल विधानसभा क्षेत्र को कहीं न कहीं इस रोड़ शो के प्वाइंटों से जोड़ा गया है, ताकि समस्त क्षेत्र की जनता इस रोड़ शो से सीधे तौर पर जुड़ सके। उन्होंने कहा कि रोड़ शो को लेकर बडखल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और पूरे जिले की भाजपा कार्यकारिणी इस रोड़ शो को सफल बनाने में जुटी हुई है। विधायक त्रिखा ने बडखल क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व बडख़ल झील में पानी लाना उनका मुख्य चुनावी मुद्दा था और मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से वह इस कार्य को पूरा कराने में सफल हुई है तथा जल्द ही बडख़ल झील पानी से लबालब होगी वहीं क्षेत्र सवा सौ करोड़ रुपए की लागत से एक पेरीफेरी रोड़ बनाई गई है, जिस पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, इस रोड़ ने बडखल की भव्यता को चार चांद लगाने का काम किया है। वहीं क्षेत्र उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम सड़कों को भी पक्का कराने का काम किया है। इसके अलावा करीब 50 सालों से यहां के लोगों की प्रमुख मांग उपमंडल बनाए जाने पूरा करते हुए एनआईटी को जोड़ते हुए बल्लभगढ़ अलग से उपमंडल बनाकर यहां एसडीएम स्तर के अधिकारी को बिठाने का काम किया है, जिससे लाखों लोगों को भारी लाभ पहुंचा है। इसके अलावा पूरी ईमानदारी से राजनीति को समाजसेवा के रुप में इस्तेमाल क्षेत्र में अमन चैन व भाईचारा कायम करना भी उनका मुख्य लक्ष्य रहा है, जिसमें वह काफी हद तक सफल रही है। उन्होंने पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से लोगों को विश्वास दिलाया कि हालांकि बडखल क्षेत्र में बहुत विकास कार्य हुए है, लेकिन अभी भी यहां विकास की काफी जरुरत है, जिसके लिए वह प्रयत्नशील है और आने वाले डेढ़ साल में वह इस क्षेत्र को विकास के मामले में गुडगांव की तर्ज पर विकसित कराने का काम करेंगे रही बात सफाई की तो इस रोड़ शो के बाद तमाम क्षेत्र में सफाई का भी एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसका नेतृत्व सफाई कर्मियों के साथ-साथ वह स्वयं करेगी। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री के रोड़ शो में भारी संख्या में संबंधित निश्चित प्वाइंटों पर समय पर पहुंचने की भी अपील की।


Related posts

FPSC की AGM में सरकार के फैसलों का स्वागत करते हुए लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले।

Metro Plus

जिले में कोरोना के अब पोजिटिव कितने मामले देखे?

Metro Plus

मानव रचना में नए साल पर महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत

Metro Plus