Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जनाक्रोश रैली की सफलता से शुरु होगा भाजपा सरकार का पतन: सुमित गौड़

कांग्रेस भवन से हजारों कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली कूच
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अप्रैल: दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति सरदार कुलबीर सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने सैक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन से सैकड़ों वाहनों से कूच किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। वाहनों के काफिले को रवाना करने से पूर्व सुमित गौड़ ने कहा कि जनाक्रोश रैली देश के इतिहास की सबसे सफल रैली साबित होगी और इस रैली की कामयाबी के बाद देश व प्रदेश से भाजपा सरकार का पतन होना शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षाे के दौरान भाजपा सरकार ने केवल जनविरोधी फैसले लेकर हर वर्ग को प्रताडि़त करने का कार्य किया है। इसलिए अब जनता भाजपा सरकार की कार्यशैली से परेशान हो चुकी है, और कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को देश का आगामी प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है और इस रैली में शामिल होकर लोग राहुल गांधी को मजबूत कर उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि 2019 में कांग्रेस पुन: सत्ता में वापिसी करेंगी।
इस मौके पर भोला ठाकुर, वरुण बंसल, प्रदीप गौड़, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, ओमपाल शर्मा, अनूप भाटी, सुंदर, अमित, रामपाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

Manav Rachna के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

Metro Plus

किड्स गार्डन स्कूल के बच्चों द्वारा बाल मेला लगाकर मनाया गया बाल दिवस

Metro Plus

NSUI के नीरज कुंदन और छात्रों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय: कृष्ण अत्री

Metro Plus