Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव सुपर-21 आई.आई.टी कोचिंग सेन्टर के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मई: मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव सुपर-21 आई.आई.टी कोचिंग सेन्टर के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता चेयरमैन अरुण बजाज मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने इस सफलता के लिए मिशन के संरक्षक अरुण आहूजा रोशनलाल बोरड आर.एन.झबर शिक्षा विद सुभाष शर्मा, डॉ तरुण गर्ग, राजीव जैन, अरविंद अग्रवाल, बृजेश को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। बुधवार को इन प्रतिभाशाली छात्र दीपेन्द्र सिंह, मानव ग्रोवर, मयंक जैन, आशीष जांगिड़, नीशू को सेक्टर-10 मानव भवन में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इन छात्रों के अभिभावकों ने आई.आई.टी प्रवेश परीक्षा के लिए कराई जा रही नि:शुल्क कौचिंग के लिए मानव सेवा समिति का धन्यवाद किया।
समिति के चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि मानव सुपर-21 के दूसरे बैच में इन पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इससे पहले प्रथम बैच के दो छात्रों का कौचिंग के बाद आई.आई.टी खडगपुर में चयन हुआ था। तीसरे बैच के प्रतिभाशाली छात्रों का चयर करने के लिए रविवार 6 मई को सेक्टर-10 स्थित मानव भवन में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। समिति ने कक्षा 11वीं के नॉन मेडिकल के प्रतिभाशाली छात्रों से 6 मई को चयन परीक्षा में भाग लेने की अपील की है।



Related posts

फौगाट पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झटके 15 पदक

Metro Plus

महिलाओं के उत्थान के लिए सक्षम है सावित्री पॉलीटेक्निक : पल्लवी गोयल

Metro Plus

फरीदाबाद में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी से सुरक्षा रहेगी चौक चौबंद: पुलिस आयुक्त

Metro Plus