Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन की मुहीम फरीदाबाद को जलभराव से मुक्ति

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 मई: रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के आने वाले प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा ने कहा की फरीदाबाद की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है, जिसके कारण पूरे शहर में अव्यवस्था का माहौल बन जाता है। हमने इस समस्या से निबटने के लिए चार जगहों को चिन्हित किया है जिसमें साई मंदिर सैक्टर-16 रोड़ सैक्टर-15 में 2 पॉइंट और सैक्टर-16 मार्किट जिसमें क्लब अपने खर्च से रेनवाटर हार्वेस्टिंग करवाएगा जिससे जलभराव के साथ-साथ जमीन का पानी भी डिस्चार्ज हो जाएगा। हार्वेस्टिंग्स की देख-रेख निजी संस्थाओं के द्वारा करवाई जाएगी ताकि ये सुचारु रूप से चलते रहे। इसके साथ-साथ नि:शुल्क स्तन जांच शिविर के साथ-साथ नि:शुल्क कैंसर जांच के लिए भी विशेष कार्य किए जाएंगे।
इस क्लब असेंबली की मीटिंग में और भी जनहितेषी मुद्दे जैसे नि:शुल्क सेनेटरी पैड्स, सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क वाशिंग स्टेशन शौचालय आदि बनाए का भी मिशन रखा गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के कपल डांस में पंकज गर्ग, डॉ० आशीष वर्मा और सचिन जैन की जोडिय़ों ने पुरस्कारों पर अपना कब्जा किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा, गवर्नर विनय भाटिया, मुख्या संरक्षक सतीश गुस्सैन, अमित जुनेजा, कुलदीप सिंह, राजेश मेहंदीरत्ता, अनिल बहल, सुनील गुप्ता, मनोहर पुनिआनी, पप्पू जीत सिंह सरना, पंकज गर्ग, दिनेश जांगिड़, डॉ० आशीष वर्मा, जतिंद्र छाबरा, जे.के. मनोचा, नरेश शर्मा, सतेंद्र छाबरा, जे.पी. सिंह, जे.पी. मल्होत्रा, सचिन जैन, सचिन खोसला सहित सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Related posts

DLF Industrial Area to become World Class – thanks to Industry Minister Sh. Vipul Goel

Metro Plus

FMS में हमारे सहायक विषय पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया

Metro Plus

हॉमर्टन के छात्रों ने दिया एड्स से बचाव का संदेश

Metro Plus