Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए: बिजेंद्र बंसल

पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे को वापिस नहीं लिया गया तो पत्रकार चंडीगढ़ में भी धरना देंगे: के.बी.पंडित
पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना
सैंकड़ों पत्रकारों ने मुकदमा रद्द करने की मांग को लेकर राज्यपाल को दिया ज्ञापन
मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता/जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 मई: जिले के तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में आज बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन भी दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की है कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए। इस दौरान पत्रकारों ने काली पट्टी लगाकर सरकार के प्रति अपना रोष जताया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी.पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, परंतु बाद में किसकी शह पर गैर-जमानती धाराएं जोड़ी गई। बाद में धाराओं के जोडऩे का उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ़ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैर-जमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड क्यों मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी] पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश देव, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ राकेश चौरसिया, पत्रकार के.एल. गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी, सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा, गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गठवाल, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
काबिलेगौर रहे कि बीते 16 अप्रैल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा बेबुनियाद एवं झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहरभर के पत्रकारों ने आज विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया।
पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम, जयशंकर सुमन, राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर, दीपक मुखी, संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे, केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, ओमदेव शर्मा, जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया, गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, ठाकुर सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विनोद वैष्णव, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह, महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल, राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

 


Related posts

MCF और पुलिस की नजरों से क्यों बच रहा है नामी-गिरामी होटल का वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण?

Metro Plus

विधायक राजेश नागर को गांव प्रहलादपुर में किया गया सम्मानित

Metro Plus

छात्रवृति योजनाओं का लाभ उठाएं दिव्यांग छात्र: डीसी विक्रम

Metro Plus