Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस डेलीगेट लखन कुमार सिंगला ने आंदोलनरत कर्मचारियों को दिया समर्थन

अपनी मांगों के लिए 10 दिन से धरने पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे अनेक कांग्रेसी नेता
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 मई: नगर निगम मुख्यालय पर नगर पालिका संघ हरियाणा के बैनर तले पिछले 10 दिनों से चल रहे कर्मचारियों के धरने को आज पूर्व पार्षद एवं हरियाणा कांग्रेस डेलीगेट लखन कुमार सिंगला ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे जिनमें तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर, पूर्वमंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर व अन्य प्रमुख मौजूद रहे।
धरनास्थल पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हजारों कर्मचारियों को पक्का किया था। उन्होंने निगम में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया और दलित समाज के लोगों को वरिष्ठ पदों पर बैठाया। उन्होंने का कि वाल्मीकि समाज 100 प्रतिशत कांग्रेस का समर्थक माना जाता है और जब जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आती है तो वाल्मीकि समाज का उत्थान किया जाता है। इन भाजपा वालों को पता है कि वाल्मीकि समाज उनके साथ नहीं आएगा इसलिए आपका शोषण करती है। सिंगला ने कहा कि आज दुनिया में दूसरा प्रदूषित शहर बनाने वाली भाजपा को पता है कि दलित समाज का उत्पीडन करने के कारण ऐसा हुआ है। लेकिन वो कभी भी आपका भला नहीं कर सकते। लखन सिंगला ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार आएगी और वाल्मीकि समाज की भलाई के लिए योजनाएं लागू करेगी।
धरने की अध्यक्षता कर्मचारी नेता गुरुचरण खांडिया ने की।
इस अवसर पर नगपालिका कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर बालगुहेर ने कांग्रेसी नेताओं का उनको समर्थन किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस धरने पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, वेदपाल दायमा, होरेलाल, कृपाल वाल्मीकि, सोमपाल, श्रीचंद ढकोलिया, नानकचंद खेरालिया, प्रेमपाल आदि कर्मचारी नेता भी मौजूद रहे।


Related posts

पार्षदों की आपसी खींचतान के चलते नहीं हो पा रहा है सड़कों का निर्माण

Metro Plus

Vidyasagar क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पैरी क्रिकेट एकेडमी को 244 रनों से हराया

Metro Plus

FMS का छात्र आदर्श सिंह जूनियर शूटिंग विश्व कप में चयनित

Metro Plus