Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

तेज गर्मी व गर्म लू के थपेडों ने लोगों को किया घरों मे कैद

मैट्रो प्लस से राजीव पाराशर की रिपोर्ट
होडल, 22 मई : उपमण्डल में मंगलवार को पूरे दिन चली तेज गर्म हवाओं के कारण सडकों पर वीरानी छाई रही। गर्मी के चलते एयरकंडीशन, कूलरों के अलावा अन्य ठंडक पहुंचाने वाले उपकरण भी फेल नजर आए। गर्मी की अधिकता व तेज हवाओं के कारण पार्कों में घूमने वालों पर भी आज सुबह से ही रोक लग गई। झुलसा देने वाली इस गर्मी के कारण जहां छोटे बच्चे परेशान दिखाई दे रहे हैं ,वहीं पशु पक्षी भी गर्म लू के थपेडों से बचने के लिए पेड पौधों का सहारा लेने लगे हैं। मंगलवार को जैसे-जैसे दिन बढता गया वैसे ही मौसम का तापमान भी बढता गया। दोपहर के समय 44 डिग्री से भी उपर तापमान पहुंचते ही सडक मार्गों के अलावा बाजारों में भी वीरानी छाई रही। पिछले तीन दिनों से चल रही गर्म हवाओं के थपेडों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बढती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के शीतल पेय पदार्थें के अलावा सत्तु, नारियल का पानी , नींबू की शिकंजी , मौसमी के जूस आदि का सहारा ले रहे हैं। गर्म हवाओं के साथ बढती तपस ने पशु पक्षियों में भी व्याकुलता व अकुलाहट पैदा कर दी है। आए दिन बढते तापमान के प्रकोप से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। झुलसाउ गर्मी व गर्म लू के थपेडों ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी के चलते बिजली भी आंख मिचौनी कर रही है। बिजली कटौती का भी कोई समय निश्चित नहीं है। दिन के समय कई घंटों तक बिजली गुुल रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।


Related posts

भाजपा कार्यकर्ता अजीत नंबरदार ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देखो क्या कहा?

Metro Plus

हरियाली तीज के अवसर पर तिगांव में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

Metro Plus

महिलाओं के सम्मान में आमजन की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus