मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 मई: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें बी.एन.स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय के विद्याथियों ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय तथा गढवाल सभा संस्थान का नाम रोशन किया। इस मौके पर गढवाल सभा के अध्यक्ष देव ङ्क्षसह गोंसाई ने उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बच्चो को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गोंसाई ने कहा कि गढवाल सभा द्वारा संचालित बी.एन.शिक्षण संस्थान का हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आता है और इसका श्रेय यहां के अनुभवी स्टाफ को जाता है जिनके अथक प्रयासों व मेहनत से इस परिणाम को लाया गया है।
स्कूल के प्रिंसीपल बी के यादव ने बताया कि विज्ञान संकाय के अमित थपियाल ने 91.4 प्रश्तिात (पीसीएम) अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मोहम्मद अखलद ने 90.2 प्रतिशत (पीसीबी) अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहा और आरती कर्दम ने 85.2 प्रतिशत (पीसीबी) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयो में शानदार प्रदर्शन किया। जीव विज्ञान में आकांक्षा पाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। भौतिक विज्ञान में 91 प्रतिशत अंक, गतिणत में 95 प्रतिशत अंक और आईपी में 97 अंक, पिजीकल एजूकेशन में 92 अंक अमित थपियाल ने मैथ मैटिक्स में प्राप्त किये। रासयानिक विज्ञान मेें 91 अंक मो अखलद ने प्राप्त किये। वापिण्ज्य संकार में प्रिंस भाटिया ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मीनाक्षी ने 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही तथा गर्वित ने 86.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ एकाउन्टस में प्रिंस भाटिया व संगीता मुखर्जी ने 95 अंक लिये। बिजनेस स्टडीस में संगीता व मीनाक्षी ने 95 अंक प्राप्त किये। गणित में प्रिंस भाटिया व पवन ने 95 अंक प्राप्त किये तथा अर्थशास्त्र में सोनिका कपासिया ने 95 अंक प्राप्त करके स्कूल तथा गढवाल सभा के नाम पर सभी ने चार चांद लगाये।
इस अवसर पर एम.एस.असवाल, महेन्द्र सिंह बिष्ठ, सुरिन्द्र रावत, विनोद नोटियाल, राजू रावत, योगेश बुडाकोटि, तथा दिग्विजय सिंह रणवत व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी।
previous post