Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS स्कूल ने 10वीं के परिणाम में मारी बाजी

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 मई: फरीदाबाद मॉडल स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। इस बार भी 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल के नाम को चार चांद लगा दिए। रचना गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और दिव्या जोशी ने 94.6 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 94.4 प्रतिशत, रजनी दूबे ने 91.6 प्रतिशत, ऋषिराज चौहान ने 90.4 प्रतिशत और रितिका ने 90 प्रतिशत, अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। (अंग्रेजी) विषय में रचना गुप्ता ने 99 प्रतिशत, रितिका ने 97 प्रतिशत, दीपिका अरोड़ा ने 97 प्रतिशत, दिव्या जोशी ने 96 प्रतिशत, रजनी दूबे ने 96 प्रतिशत, ओस पांडे ने 96 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 95 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार ने 95 प्रतिशत, कार्तिक तक्यार ने 93 प्रतिशत, ऋतिक द्विवेदी ने 92 प्रतिशत, निशा ने 92 प्रतिशत, नाजिया प्रवेज ने 91 प्रतिशत, अर्जुन त्यागी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (गणित) विषय में रचना गुप्ता ने 99 प्रतिशत, रोहित सिंह ने 99 प्रतिशत, ऋषिराज चौहान ने 98 प्रतिशत, रितिका ने 97 प्रतिशत, दिव्या जोशी ने 96 प्रतिशत, ओस पांडे ने 96 प्रतिशत, यश त्यागी ने 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 94 प्रतिशत, रजनी दूबे ने 94 प्रतिशत, अर्जुन त्यागी ने 92 प्रतिशत, किशन सिंह ने 92 प्रतिशत, दीपिका अरोड़ा ने 90 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। (हिंदी) विषय में रचना गुप्ता ने 97 प्रतिशत, दिव्या जोशी ने 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 95 प्रतिशत, निशांत वर्मा ने 93 प्रतिशत, रजनी दुबे ने 92 प्रतिशत, निशा ने 91 प्रतिशत, पवन कुमार चौबे ने 91 प्रतिशत, दीपिका अरोड़ा ने 90 प्रतिशत, ऋषिराज चौहान ने 90 प्रतिशत, भव्या वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (सोशल साइंस) विषय में प्रियंका चौहान ने 95 प्रतिशत, दिव्या जोशी ने 95 प्रतिशत, रोहित सिंह ने 94 प्रतिशत, रचना गुप्ता ने 93 प्रतिशत, रजनी दूबे ने 91 प्रतिशत, दीपिका अरोड़ा ने 90 प्रतिशत, कार्तिक तक्यार ने 90 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। (विज्ञान) विषय में रचना गुप्ता ने 95 प्रतिशत, ओस पांडे ने 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 93 प्रतिशत, ऋषिराज चौहान ने 92 प्रतिशत, दिव्या जोशी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में कुल 47 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके एफएमएस को गौरवान्वित किया। छात्रों ने इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एफएमएस के निदेशक प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निदेशिका शशिबाला ने सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन को 12वीं के परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने किया राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का औचक निरिक्षण

Metro Plus

रोटेरियन सचिन जैन व डॉ. अंजलि जैन निरंतर जुटे हुए हैं समाजसेवा में: दीपक मंगला

Metro Plus