मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 मई: सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय में नॉन-मेडिकल की सिमरन कवल ने जहां 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया वहीं रंजन ने 81.4 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान तथ्ज्ञज्ञ प्रकृति गिल ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कॉमर्स के जितेन्द्र गुप्ता ने 83.4 प्रतिशत लेकर पहला स्थान, शिवानी बजाज ने 79.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा अकांशा पंत ने 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। अच्छे अंक मिलने पर छात्रों ने मिठाईयां बांटी और खुशी मनाई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल डॉ.सुभाष श्योराण ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की और सभी को और अधिक मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि डबुआ कालोनी में स्थित ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में खेलों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
previous post