Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबाद

CM Window पर शिकायत के बाद हुई सफाई

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 1 जून: शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कॉलोनियों में जगह-जगह गंदरगी के ढेर लगे हुए हैं। नालियों में गंदगी पड़े होने के कारण वो बन्द पड़ी हुई हैं। इसी के चलते शहर के व्यक्ति ने CM Window पर बोहरा स्कूल रोड़ पर बसी भगत सिंह कॉलोनी में नालियों के भरे होने व जाम होने के कारण नालियों का पानी घरों में जाने की शिकायत की।
इस शिकायत के बाद CM ऑफिस से कार्यवाही के लिए कहा गया जिस पर नगर निगम प्रशासन ने सफाई विभाग के दरोगा नरेश कुमार को उक्त शिकायत दूर करने के आदेश दिए। इस पर दरोगा नरेश कुमार ने अपनी टीम को लेकर मौका मुआयना किया तथा नालियों के पूरी तरह से सफाई करवाई। कॉलोनी के लोगों ने इसके लिए नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद किया है।


Related posts

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाएं बैंक: जितेंद्र यादव

Metro Plus

जानिए कैसे नवनियुक्त पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने पदभार संभालते ही लोगों में एक सकारात्मक संदेश दिया!

Metro Plus

फरीदाबाद की पहली इलेक्ट्रिक कार को DC यशपाल ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना।

Metro Plus