Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लखानी के घर जाकर उनको गिनवाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत डा. एस.एस. बंसल तथा क्रिकेटर विजय यादव से भी मिले
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 जून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को फरीदाबाद में उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रमुख उद्यमी व लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन के.सी. लखानी, मेट्रो अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. एस.एस. बंसल और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर विजय यादव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री दोपहर 1.35 बजे सबसे पहले सेक्टर-14 स्थित लखानी हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने उद्योगपति केसी लखानी को मोदी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा भी थी। सीएम ने लखानी परिवार के सदस्यों से भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद के.सी. लखानी ने बताया कि पिछले चार साल में उद्यमियों ने भी बहुत कुछ पाया है। इन बातों को उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपनी फैक्ट्री के कर्मियों से लेकर अधिकारियों और अपने साथी उद्यमियों को भी मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस दौरान केसी लखानी की धर्मपत्नी कमलेश लखानी ने सीएम का बुक्के देकर स्वागत किया। लखानी के पुत्र गुंजन लखानी, बेटी शिल्पा और पुत्रवधू मानसी लखानी भी मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-11बी में पूर्व क्रिकेटर विजय यादव से उनके निवास पर मिले। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी मोदी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट यादव को भेंट की। यादव के निवास पर उनकी माता रानी यादव और पारिवारिक मित्र केपी भाटी सहित शिक्षाविद् अनिल रावल भी थे।
सीएम से मुलाकात के बाद यादव ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीतियां पसंद हैं। खिलाड़ी अपना करियर बनाने के बाद वे राजनीति में भी आ सकते हैं। यादव ने कहा कि बिना राजनीति में सक्रिय हिस्सा लिए समाज में सुधार लाना संभव नहीं है। पीएम मोदी के कार्यकाल के बाद कई अच्छे लोग राजनीति से जुड़े हैं। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी अपनी इच्छा जता दी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां से सीधे सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल गए और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. एसएस बंसल से विस्तृत चर्चा की। बाद में उनके साथ लंच भी किया। यहां डा. बंसल की पत्नी डॉ. सीमा बंसल सहित डा. नीरज जैन, डा. बीडी पाठक ने सीएम का स्वागत किया।
डा. बंसल ने मुख्यमंत्री के समक्ष अस्पताल व बड़े नर्सिंग होम के लिए बनाए गए क्लीनिकल एक्ट में संशोधन के लिए कुछ सुझाव भी दिए। इन सुझावों पर सीएम ने विचार करने का आश्वासन भी दिया।

 


Related posts

पिछले साल 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था

Metro Plus

मनोहर सरकार ने किया HCS अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त! जानें क्यों?

Metro Plus

होमर्टन स्कूल: शिक्षाविद सरदार कुलदीप सिंह की याद में कीर्तन और अंतिम अरदास 25 अप्रैल को।

Metro Plus