Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना की छात्रा का जिनीवा में हुआ सलेक्शन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जून: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की छात्रा आशलेषा शर्मा का टेक्निकल स्टूडेंट प्रोग्राम CERN में चयन हुआ है। आशलेषा शर्मा मकैनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। CERN न्यूक्लियर रिसर्च की यूरोपियन संस्थान है और पूरे विश्व की सबसे बड़ी न्यूक्लियर और पार्टिकल फिजिक्स लैब है। आशलेषा को हर महीने दो लाख चौबीस हजार रुपए का स्टाइपेंड और यात्रा का खर्चा दिया जाएगा। छात्रा का चयन विश्वभर के 30 सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से हुआ है। भारत में से पांच बच्चों का चयन हुआ है जिनमें तीन आईआईटीए एक बीएचयू और एक मानव रचना की छात्रा है।
आशलेषा को बधाई देते हुए MRIIRS के डीन अकैडमिक्स डॉ० नरेश ग्रोवर ने कहा किए यह आशलेषा की मेहनत का फल कि आज वह इस मुकाम पर पहुंची है। हमें गर्व है कि वह विदेश में देश के साथ-साथ मानव रचना का नाम भी रोशन करेंगी।


Related posts

30 अप्रैल तक सड़कों के बीच आने वाले खंभे स्वयं हटाएगा बिजली वितरण देखें कैसे?

Metro Plus

अरुण बजाज के श्रम कल्याण बोर्ड का सदस्य बनने पर शहर में खुशी की लहर

Metro Plus

स्वर संगीत कला केन्द्र की सुरमई शाम में बिखेरे गए सुर संगीत के स्वर

Metro Plus