Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नरेंद्र भाटिया बने श्री हनुमान मंदिर सभा सैक्टर-23 के नवनियुक्त प्रधान

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 जुलाई: सैक्टर-23 फरीदाबाद स्थित श्री हनुमान मंदिर सभा के नवनियुक्त प्रधान चुने गए नरेंद्र भाटिया को 56 वोट मिले वही उनके सामने खड़े बृजलाल गुप्ता को 36 वोट मिले जिस कारण वह हार गए इसके अलावा उप-प्रधान बने कुलदीप प्रसाद को मिली 50 वोट उनके सामने राधेश्याम शर्मा को मिले 37 वोट मिली कोषाध्यक्ष बने नेमचंद गर्ग इनको मिली 52 वोट उनके सामने कपिल अग्रवाल को 39 वोट मिले इसी दौरान प्रबंधक की वोटिंग की गई जिसमें दामोदर उपाध्याय को विजय प्राप्त हुई इनको 52 वोट मिले इनके सामने घनश्याम शर्मा को मिली 35 वोट इसी क्रम में ऑडिटर बने भीमसेन गर्ग इनको मिली 53 वोट इनके सामने सतपाल मोगा को मिले 36 वोट इसके बाद सुभाष गर्ग को निर्विरोध स्टोर इंचार्ज चुना गया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी बने खेमचंद शर्मा और चुनाव अधिकारी वाईके शर्मा वह रतन शर्मा ने चुनाव कराया। इस दौरान विशेष सहयोग रहा ए.एन. शर्मा विजेंद्र अग्रवाल व प्रवीण दत्त शर्मा आदि का सहयोग रहा।


Related posts

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा 21 नवंबर को मनायी जाएगी 5वीं डीएलएफ बिजनेस समिट-2016

Metro Plus

Homerton Grammar के दीक्षांत समारोह में बच्चों को दिए गए प्रमाण पत्र

Metro Plus

IAS महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम महिलाओं की क्या हालत होगी: विकास फागना

Metro Plus