मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 जुलाई: आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत सैनिक कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें सैनिक कॉलोनीवासियों ने भड़ाना को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में सैनिक कॉलोनी की दुर्दशा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सैनिक कॉलोनी के हालात बहुत खराब हैं, न तो लोगों को पीने का पानी मिल रहा है, न बिजली। स्थानीय विधायक केवल फीता काटने का काम कर रही हैं, उनको लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। न तो पार्षद और न ही विधायक लोगों की समस्याओं को सुनने को तैयार हैं। नगर-निगम के अधीन आने के बावजूद भी सैनिक कॉलोनी के हालात वहीं के वहीं हैं, लोग घरों से निकलने को मजबूर हैं। न तो बिजली समय पर आती है, न पानी और सड़कों पर गंदा पानी जमा है, जिसके चलते लोग बहुत दुखी है। स्थानीय लोग सीवर, खड़ंजे, ट्यूबलाईट एवं बोरवैल आदि छोटे-छोटे कामों के लिए भी परेशान है। भाजपा सरकार की तानाशाही के चलते अब लोग विधायक के पास शिकायत करने जाने से भी डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में पानी माफ-बिजली हाफ, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं फ्री हैं, उसी प्रकार से हरियाणा में भी लोगों को यह सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्रदेश की जनता ने भाजपा को चुनकर जो गलती की है, उसके लिए उनको भारी पछतावा है और जनता अपनी गलती जरूर सुधारेगी। आप नेता ने कहा कि आने वाले चुनावों में प्रदेश की सभी सीटों पर आप पार्टी चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी तथा दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ उपाध्यक्ष राजूद्दीन, कुलदीप चावला, मंजीत सैनी, अमित शर्मा, राजन गौतम, कादिर मलिक, डी एस चावला एडवोकेट, राजू फागना, पप्पू मोहब्ताबाद, नरेश भड़ाना, नैमपाल भड़ाना, छोटूराम डागर, अंजु सलूजा, सुभाष मल्होत्रा, पी.सी. झा, आनंद घोष, सुरेन्द्र तेवतिया, कुंवर सिंह, विजय यादव, वेद प्रकाश खुराना, मधु गोरा, बिमला देवी, बिमला भाटिया, अमित ठाकुर, राजू पांचाल एवं संतोष यादव सहित सैंकड़ों महिलाएं मौजूद थी।