Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नोटबंदी व जीएसटी ने किया व्यापारियों को उजाडऩे का काम: विकास चौधरी

कांग्रेस घर-घर अभियान के तहत कांग्रेसी नेताओं ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 जुलाई: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी ने भाजपा को व्यापारी विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि चार वर्षाे के दौरान भाजपा सरकार ने व्यापारियों को उजाड़कर देश व प्रदेश को विकास की दौड़ से पीछे धकेलने का काम किया है। आज नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानूनों ने देश की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाई है, जिससे डेढ़ साल बीतने के बावजूद भी लोग इससे पूरी तरह उभर नहीं पाए है और हिन्दुस्तान एक प्रकार से भाजपा के दो-तीन कार्पाेरेट घरानों का गुलाम बनकर रह गया है।
श्री चौधरी ने आज फरीदाबाद में चलाए जा रहे कांग्रेस घर-घर अभियान के तहत बाजार में व्यापारियों से रुबरु हो रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से असंगठित वर्कर्स कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा उपस्थित थे। इस अवसर पर विकास चौधरी व ज्ञानचंद आहुजा ने व्यापारियों को पिछले चार सालों के दौरान भाजपा सरकार द्वारा उनके साथ की गई वायदाखिलाफी के बारे में जानकारी दी वहीं कांग्रेस राज में व्यापारियों के हितों में किए गए निर्णयों की भी जानकारी दी। व्यापारियों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी व आहुजा ने संयुक्त रुप से कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से व्यापारी वर्ग बदहाली के कगार पर पहुंच गया है। अब जनता भाजपा के अच्छे दिनों से मुक्ति चाहती है क्योंकि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, बिजली व पानी की भारी किल्लत है वहीं व्यापारियों के खर्चे बढ़ गए है और उनके धंधे में 30 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक कमी आई है, जबकि कई व्यापारी मंदी के चलते अपने परिवार को चलाने के लिए अपने व्यापार क्षेत्र बदल चुके है, लेकिन इसके बावजूद उनके समक्ष अपने परिवार का भरण पोषण करना चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि हालात यह है कि बैंकों की हालत खस्ता है और स्विस बैंकों में कालाधन बढ़ता जा रहा है। कालाधन वापिस लाने की बात करने वाले आज खुद कालाधन विदेशों में भेजने में लगे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 में चुनावों के दौरान जनता से किया अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया है, हर साल दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा, हर एकाउंट में 15 लाख जमा करने का वायदा, किसानों की आय बढ़ाने का वायदा, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का वायदा और डॉलर की तुलना में रुपए को 45 रुपए करने का वायदा, जोकि आज 69 हो चुका है, उनके चुनावी वायदे केवल और केवल जुमले साबित हुए। आज आम आदमी भाजपा के प्रति आक्रोशित है और अब इस सरकार को सत्ता से उखाडऩे के लिए लामबंद होने लगा है। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आगामी चुनावों में इस जनविरोधी सरकार का देश व प्रदेश से सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और उसके बाद सही मायनों में एक उन्नत हरियाणा का निर्माण किया जाएगा। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से भी कांग्रेसी नेताओं को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचाकर सरकार बनने पर उनका हल करवाया जाएगा।
इस मौके पर जिला फरीदाबाद शहरी असंगठित कांग्रेस के प्रधान सुंदर लाल चुघ, वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता संजय सोलंकी, सोहनलाल शर्मा, ईश्वर कौशिक, मास्टर रतिराम, मास्टर रुपचंद वत्स, जयपाल खटाना, फतेहचंद चुघ, लोकनाथ अदलक्खा, कृष्णलाल गेरा, नवनीत गेरा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

कल्पना चावला तारामंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर को अत्याधुनिक तकनीक के अनुरूप विकसित करने की योजना: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने लगाया रक्तदान शिविर, 183 यूनिट रक्त एकत्रित

Metro Plus

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पद का दुरुपयोग करने के एक मामले में कोर्ट का नोटिस

Metro Plus