Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

खट्टर सरकार में छात्रों के साथ हो रहा है खिलवाड़: कृष्ण अत्री

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 जुलाई: एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के सभी सरकारी कॉलेजो में 20 सीट बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका।
इस दौरान सैंकड़ो छात्र एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सैक्टर-16 नेहरू कॉलेज पर इक्कठे हुए तथा एमडीयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मैगपाई चौक तक गए तथा वहां पहुंचकर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंक कर स्नातक कक्षाओं, बी.एस.सी., बी.कॉम. बी.ए., बी.बी.ए में 20 सीटें बढ़ाने की मांग की। कृष्ण अत्री का आरोप है की कम सीटे होने की वजह से भारी संख्या में छात्रों को दाखिल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्नातक कक्षाओं में 20 सीटें बढ़ा कर छात्रों को राहत देनी चाहिए। अत्री ने बताया की कॉलेजो में 3.4 कटऑफ आ चुकी है लेकिन उसके बाबजूद 70 अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी दाखिले के बिना कॉलेजो में धक्के खा रहे है। ऐसे में एनएसयूआई फरीदाबाद 20 सीटे बढ़ाने की मांग उठा रही है।
वही जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा तथा छात्र नेता विकास फागना ने संयुक्त रूप से बताया की फरीदाबाद शहर के अंदर प.जवाहरलाल नेहरू सबसे बढ़ा कॉलेज है तथा साथ ही 2 3 और अन्य सरकारी कॉलेज है जिनमे लगभग सभी कोर्स उपलब्ध है। सरकारी कॉलेज होने के कारण इनमे प्राईवेट कॉलेजो की तुलना में फीस भी बहुत कम है। ऐसे में छात्रों का ध्यान सरकारी कॉलेजो की तरफ ज्यादा रहता है।
वही छात्र नेता रोहित कबीरा, गौरव कौशिक, आरिफ खान ने सामुहिक रूप से कहा यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं शिक्षा मंत्री को जल्द छात्र हितों में फैसला लेकर सीट बढ़ा देनी चाहिए। उन्होंने कहा की जल्द सीटे नही बढ़ाई गई तो बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप जिला महासचिव चेतन, मीडिया को ऑर्डिनेटर गुलशन, नेहरू कॉलेज अध्यक्ष मोहित तथा उपाध्यक्ष अभिषेक, सौरभ नन्दा, अक्की पंडित, साहिल खान, उमेश, शिवम, रवि वर्मा, निखिल, अनिल, विनय, आमिर खान, प्रकाश ठाकुर, रोहित, विकास भिल्ला, रमाकांत गुप्ता, सोनू सिंह, यूसुफ खान मौजूद थे।


Related posts

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और सिगरेट बेचने पर होगी कार्यवाही: यशपाल

Metro Plus

मानव रचना के एनुअल फैस्ट में इंटरनेशनल डीजे ने मचाई धूम

Metro Plus

बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से रन फॉर फन समारोह का आयोजन

Metro Plus