Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

स्थानीय विधायक मस्त आम जनता त्रस्त: धर्मबीर भड़ाना

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 जुलाई: एक छोटी सी बरसात ने बडख़ल विधानसभा की पोल खोलकर रख दी है। पानी-बिजली से तो क्षेत्र की जनता पहले से ही त्रस्त थी, अब जलभराव की समस्या से भी जनता त्राहि-त्राहि करने लगी है। इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय विधायक अपने कार्यकाल में जनता के लिए कुछ भी नहीं कर पाई हैं। उन्होंने अपना 4 साल का कार्यकाल केवल झूठी वाहवाही लूटने में बिता दिया। न तो उन्होंने कभी जनता की सुध ली और न ही उनकी समस्याओं की कभी परवाह की। आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना आज हुई बारिश में जब सैनिक कॉलोनी जैसे पॉश एरिया में पहुंचे तो वहां जलभराव की स्थिति देखकर अवाक रह गए। उन्होंने बताया कि जल भराव के चलते सैनिक कॉलोनी में बच्चों को स्कूल ले जा रहा एक रिक्शा पलट गया, जिससे बच्चे पानी में गिर गए। उन्होंने बताया कि नगर-निगम प्रशासन को बारिश से पहले पानी निकासी के बंदोबस्त करने चाहिए थे, मगर न तो निगम प्रशासन, न स्थानीय विधायक लोगों के प्रति बिल्कुल भी जुड़ाव रखती हैं। लोगों के हित की उनको बिल्कुल भी परवाह नहीं है।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पीने को पानी नहीं, घरों में बिजली नहीं और सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं और आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी।
इस अवसर पर उनके साथ रणधीर भड़ाना, संजय भड़ाना, श्री भड़ाना, राजू फागना, राजकुमार पांचाल, राजूद्दीन, अमित ठाकुर, मंजीत सैनी, सुनील ग्रोवर एवं सरजीत भड़ाना ने सैनिका कॉलोनी में जल भराव की समस्या का जायजा लिया।



Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे।

Metro Plus

DC यशपाल ने मास्क पहनने और Social Distancing को बताया कोरोना से बचाव का कारगर फार्मूला।

Metro Plus

सोहना पुल पार करते वक्त लगने वाले जाम से मिलेगी लोगों को निजात, मूलचंद शर्मा ने किया नई सड़क को समर्पित ।

Metro Plus