मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 जुलाई: अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की केंद्रीय महिला मंडल की सदस्य श्रीमती राजेश्वरी गुप्ता (भोपाल) द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर-9, फरीदाबाद में किया गया। इस आयोजन में सत्येन्द्र गुप्ता मंडल अध्यक्ष, उमेश गुप्ता संयोजक महासभा, ऋषिकांत गुप्ता अध्यक्ष गाजियाबाद, शशांक गुप्ता युवा मंडल दिल्ली भी उपस्थित रहे। इस शिविर माध्यम से 10 यूनिट ब्लड एकत्रित किए गया। ब्लड बैंक के दीपक प्रसाद तथा सी.पी. धारा के मार्गदर्शन में यह कैम्प लगाया गया।