Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटेरियन साथियों द्वारा दी गई जिम्मेवारी सौंपी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाऊंगा: सतीश गुप्ता

सतीश गुप्ता रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान नियुक्त
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अगस्त: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा नवनियुक्त टीम का शपथग्रहण समारोह का आयोजन सीकरी स्थित गोल्डन ग्लैक्सी में आयोजित किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त टीम में प्रधान रोटेरियन सतीश गुप्ता, महासचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि गर्ग को प्रधान गौतम चौधरी, महासचिव रमेश झावर ने कॉलर पहनाकर स्वागत किया एवं जिम्मेवारी सौपी। इस अवसर पर डीजी विनय भाटिया, डीजीई सुरेश भसीन, आईपीडीजी रवि चौधरी, पीडीजी सुधीर मंगला, पीडीजी डा. सुब्रा, अस्सिटेंट गर्वनर योगेश सचदेवा ने नवनियुक्त टीम को मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर नव-नियुक्त प्रधान सतीश गुप्ता ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले तो वे समस्त रोटेरियन साथियों का आभार जताते है कि उन्होंने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए मैं क्लब को और मजबूत बनाने का प्रयास अपनी पूरी टीम के साथ करूंगा। उन्होंने कहा कि क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण सहित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की मदद आदि कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा और समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभायेगा।
इस अवसर पर रोटेरियन अरूण बजाज, पवन गुप्ता, भव्य तायल, पंकज गर्ग, संदीप मित्तल, अनुभव महेश्वरी, ओपी कम्बोज, विजय गुप्ता, मुकेश वर्मा, योगेश अग्रवाल, हरीश मित्तल, मीनाक्षी गुप्ता, पुष्पा झंवर, मंजू बजाज, पुनीता भाटिया, सुमीता मित्तल, हंसराज आहूजा सहित उद्योगपति जे.पी.मल्होत्रा, पप्पूजीत सिंह सरना, मोहित आनंद भाटिया, सीबी रावल, रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान सुभाष कुमार, महासचिव शशिकांत मुदडा, दीपक कुमार, धनेश, सुनील गर्ग उपस्थित रहे।
इस मौके पर क्लब द्वारा 51,000 की राशि ब्लड बैंक को भेंट की गयी साथ ही क्लब के सदस्यों द्वारा एकत्रित लगभग 31000 हजार रूपये की राशि को मानव विद्या निकेतन स्कूल के बच्चो के लिए डै्रस, कॉपी किताबो आदि के लिए भेंट की गयी।


Related posts

गुरु के संस्कारों की बदौलत से ही ऊंचाइयों को छूता है शिष्य : मूलचंद शर्मा

Metro Plus

मोदी के जन्मदिन पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता शर्मा ने चलाया सफाई अभियान

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल के छात्र ने हासिल किया बायजू टेस्ट में प्रथम स्थान

Metro Plus