Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

14 अगस्त को फरीदाबाद पहुंचेगी नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा

गांधीजी के साबरमती आश्रम अहमदाबाद से राजघाट स्थित स्मृति स्थल तक बना रूट
फरीदाबाद में युवा कांग्रेस की बैठक से प्रदेश प्रभारी गदगद
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अगस्त: भाजपा की कट्टरवादी और फांसीवादी सोच के कारण देश में बढ़ रही नफरत को रोकने के लिए निकाली जा रही युवा कांग्रेस की नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा 14 अगस्त को फरीदाबाद पहुंचेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उसका जोरदार स्वागत करेंगे। इस यात्रा के स्वागत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी जगदीप सिंह कम्बोज गोल्डी ने फरीदाबाद विधानसभा की युवा कांग्रेस टीम के साथ बैठक की। इस बैठक का आयोजन फरीदाबाद विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन ङ्क्षसगला ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और बड़ी संख्या देखकर प्रदेश प्रभारी गोल्डी गदगद हो गए।
जगदीप कम्बोज ने इस बैठक को प्रदेश की सबसे बड़ी और कामयाब बैठक करार देते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा निकालने की आज जरूरत क्यों पड़ी और आपको इसमें क्या सहयेाग करना है। कम्बोज ने बताया कि आज आपस में धर्म, जाति व अन्य अनेक तरीकों से भारतीयों के मन में नफरत का बीज बोया जा रहा है। जिसका युवा कांग्रेस गांधीवादी तरीके से जमकर विरोध कर रही है।
इस अवसर पर युवा विधानसभा अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा कि देश व दुनिया को अहिंसा, प्रेम और सत्य का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी की कर्मस्थली अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नौ अगस्त को चली नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा 14 अगस्त को नई दिल्ली के राजघाट स्थित स्मृति स्थल पर संपन्न होगी। इस दौरान 14 अगस्त को यह फरीदाबाद से गुजरेगी। यहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उसका जोरदार स्वागत करेंगे।
इस बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं जिला फरीदाबाद प्रभारी भाई धीरज, जिला फरीदाबाद युवा अध्यक्ष तरुण तेवतिया, ललित चौधरी, ललित शर्मा, दीपक डोबरियाल, अमित बंसल, आदित्य हुड्डा, आकाश गुप्ता, प्रमोद नागर, भीम ठाकुर, विजय कुमार,्र जैनुअल हुसैन, नसीम मेवाती, जावेद पाशा, नरेश सैनी, राहुल नागर, अनीश सैफी, इरफान खान, सूरज डेढ़ा, कपूरचंद अग्रवाल, राजबीर हुड्डा आदि प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Related posts

Delhi Scholars स्कूल में Grand Parents Day धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

SDM अपराजिता ने स्वच्छता अभियान के प्रति गंभीरता से कार्य करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया

Metro Plus

अय्याशी के अड्डा बने होटल में से किन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में और अश्लील डांस करते हुए गिरफ्तार किया गया, जानें!

Metro Plus