Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

NSUI ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए छात्रों से इकट्ठी की धनराशि

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने तीसरे दिन भी एकत्रित किया केरल बाढ़ पीडि़तो के लिए धन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 अगस्त: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 16वें दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए तीसरे दिन भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कक्षाओ में संवाद करके 9740 रुपए एकत्रित किए।
इस दौरान कृष्ण अत्री ने कहा कि केरल में जो बाढ़ के कारण हालात बिगड़े हुए हैं उनमें सुधार करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों को मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। ऐसे में हमें सब कुछ भूलकर केरल के बाढ़ पीडि़तों की हर तरीके से मदद करनी चाहिए। अत्री ने कहा कि जबसे केरल में प्रलय के बारे में पता चला है तभी से एनएसयूआई ने धरना तो जारी रखा है लेकिन ज्यादा ध्यान पीडि़तों की मदद करने में लगाया है। इसी के चलते हुए नेहरू कॉलेज में कक्षाओं में जाकर छात्रों से पीडि़तों के लिए चंदा एकत्रित किया। एनएसयूआई की इस मुहिम के चलते हुए केरल के पीडि़तों के लिए बहुत से छात्र-छात्रा आगे आए और मदद के लिए राशि दान दी।
वही जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं छात्र नेता दिनेश कटारिया ने सूबे की खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो प्रदेश की खट्टर सरकार छात्र-छात्राओं को अनदेखा कर रही है इसका जवाब वह आने वाले चुनाव में सूद समेत देंगे।
उन्होंने कहा कि 8 जायज मांगो को लेकर एनएसयूआई के अनिश्चितकालीन धरने को 16 दिन हो चुके है पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी हमारे पास नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी ना होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से नेहरू कॉलेज के उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, विक्रम यादव, शिवम, शैंकी, अभिषेक, सोनू नरवत, अमन शर्मा, मनीष, कन्हैया, अनिल, मोहित, अंकित, गौरव कौशिक आदि मौजूद थे।


Related posts

शराब की अवैध आवाजाही व नकली शराब की शिकायत को लेकर एक्साइज कमिश्नर ने दिए सख्त आदेश।

Metro Plus

समय रहते सीट बढ़ाए खट्टर सरकार नही तो आंदोलन के लिए रहे तैयार: कृष्ण अत्री

Metro Plus

ऐशलान इंस्टिट्यूट ने स्थापना दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus