Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International School में हुआ डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 अगस्त: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय 64वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसीपी तिगांव अमन यादव द्वारा तीर चलाकर किया गया।
इस अवसर पर श्री यादव ने सभी खिलाडिय़ों को खेल की भावना को बनाए रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।
स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय 64वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक स्कूल के प्रांगण में होगा। प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गल्र्स दोनों श्रेणी में इवेंट होने है। इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में ब्यॉज व गल्र्स कैटेगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9.00 बजे से शाम 3.30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें।
प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। आज मुख्य रूप से गल्र्स के लिए आर्चरी इवेंट हुए जिसमें जिले के स्कूलों से 150 से अधिक गल्र्स ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिता का सुपरविजन असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ कर रहे हैं।
गौरतलब रहे कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। स्कूल द्वारा 8वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, हरबीर एईओ, जिला पार्षद विक्रम सिंह, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, राजू वर्मा, मुकेश यादव, हेम अधाना, बेघराज नागर, रविश्वर त्यागी, जीतराम, रामी सरपंच, बलवीर यादव, अकाडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंद्र कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Related posts

सरस्वती शिशु सदन में छात्रों की माताओं के बीच हुई मेंहदी प्रतियोगिता

Metro Plus

स्नैचर को दबोचने वाले व्यक्ति को DCP ने कैश एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Metro Plus

गरीबों को उजाडऩे के विरोध में सड़कों पर उतरे विकास चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेता

Metro Plus