Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बडख़ल विस में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी: धर्मबीर भड़ाना

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 अगस्त: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय भाजपा नेता द्वारा पानी को लेकर की गई लोगों से मारपीट के मामले में आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के स्थानीय नेता आमजन के साथ मारपीट कर रहे हैं, उससे सिद्ध होता है कि भाजपा सरकार पतन की ओर बढ़ रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर ही भाजपा नेता अवैध रूप से सरकारी ट्यूबवैलों से उगाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो इस मामले को लेकर पीडि़त पक्ष से मिले, जिनको भाजपा नेता के गुंडों द्वारा बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने न तो औरतों को बक्शा न ही बच्चों को।
इस मौके पर पीडि़त पक्ष के लोगों ने आप नेता धर्मबीर भड़ाना को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि स्थानीय भाजपा नेता सरकारी ट्यूबवैलों से कनैक्शन के नाम पर 5 हजार रुपए प्रति कनैक्शन और उसके बाद 700 रुपए प्रतिमाह देने के लिए बोल रहा था। वो बोल रहा था कि यह ट्यूबवैल उन्होंने स्थानीय विधायक से कहकर लगवाया है और मुझे इसकी निगरानी सौंपी गई है। अगर तुम लोगों को इस ट्यूवबैल से पानी चाहिए तो पैसे देकर कनैक्श लेना होगा।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार महिला सुरक्षा और गरीबों को न्याय देने की बात करती है, वहीं ऐसे लोगों का संरक्षण करती है जो पानी के रूप में लोगों से अवैध वसूली करते हैं। भड़ाना ने कहा कि शिव दुर्गा विहार में ऐसे 55.60 टयूबवैल हैं, जिनसे स्थानीय नेता अवैध वसूली करते हैं। इससे पूर्व कांग्रेस शासनकाल में भी उनके गुर्गे लोगों से अवैध वसूली करते थे, मगर अब सत्ता परिवर्तन होने पर यह अवैध वसूली का काम स्थानीय भाजपा नेताओं ने शुरू कर दिया है।
भड़ाना ने आरोप लगाया कि ऐसे गुंडा तत्वों को स्थानीय भाजपा विधायक का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर लोगों को दिल्ली की तर्ज पर बिजली हाफ और पानी माफ मिलेगा। आम आदमी पार्टी गरीब जनता के हित के लिए काम करती है।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना, आप नेता राजूद्दीन, समरवीर चपराना, रणधीर भड़ाना, राजू फागना व अन्य के साथ शिव दुर्गा विहार के पीडि़त परिवारों से मिले और उनको पूर्ण आश्वासन दिया कि अगर पुलिस उनकी कोई कार्यवाही नहीं करती है, तो वो उनके साथ मिलकर बी.के. चौक व पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर धरना देंगे और आरोपियों को गिरफ्तार करवाकर रहेंगे, चाहे उनको किसी का समर्थन प्राप्त क्यों न हो।


Related posts

करवा चौथ व्रत के बावजूद महिला सफाई कर्मचारियों ने सड़कों को साफ रखा: सोनल गोयल

Metro Plus

जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब कितनी रह गई देखे?

Metro Plus

प्रिंयका भारद्वाज महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव नियुक्त

Metro Plus