Metro Plus News
एजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा नेता रविन्द्र तोमर की माता जी की शोक सभा शनिवार, 1 सितम्बर को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 अगस्त: भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र तोमर की माता जी एवं गुरूग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की दादी श्रीमति कान्ति देवी (82) की शोक सभा शनिवार, 1 सितम्बर को रखी गई है। शोक सभा का समय एनआईटी के एन.एच.-2 में एफसीसीआई गोदाम के सामने स्थित महावीर कम्युनिटी सेंटर (निकट डबुआ सब्जी मंडी) में दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक रखा गया है। इससे पहले दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक ब्रह्मभोज होगा।
गौरतलब रहे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र तोमर की माता जी एवं नीरा तोमर की सास 82 वर्षीय श्रीमति कान्ति देवी का निधन गत् मंगलवार, 21 अगस्त को हो गया था। श्रीमति कान्ति देवी अपने पीछे अपने पति महेन्द्रपाल सिंह, दो पुत्र देवेन्द्र सिंह व रविन्द्र सिंह तोमर, दो पौत्र विनय प्रताप सिंह (गुरूग्राम के जिला उपायुक्त) तथा लोकेश प्रताप सिंह आदि का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
श्रीमति कान्ति देवी के निधन पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़, वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, धनेश अदलक्खा, शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी के प्रिंसीपल अरुण कुमार पुंडीर, पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसीपल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नरेन्द्र परमार आदि ने दु:ख प्रकट करते हुए भगवान से उनको अपने चरणों में स्थान देने की बात कही है।

 



Related posts

बिजनेस व युवा एक साथ पनपते हैं के सिद्धांत पर काम कर रहा है BYST: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

NIT का BARBEQUE 29 रेस्टोरेंट बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

Metro Plus

स्नैचर को दबोचने वाले व्यक्ति को DCP ने कैश एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Metro Plus