Metro Plus News
फरीदाबाद

विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित इंटर स्कूल साइंस क्विज में एफएमएस की टीम को प्रथम स्थान

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 जनवरी: विज्ञान प्रसार द्वारा फरीदाबाद में सैक्टर 37 के अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल साइंस क्विज में एफ.एमएस स्कूल की टीम श्वेता मिश्रा, शिवम् त्यागी, अक्षय कुमार व प्रियांक्षी प्रथम स्थान पर रही। अब वे फरीदाबाद जिले की तरफ से जोनल राउंड में भाग लेगीं। विज्ञान प्रसार के साइंटिस्ट मिस्टर सचिन ने एफ.एमएस स्कूल की टीम जोकि पहले राउंड से ही दुसरे स्कूल की टीमों से आगे चल रही थी। प्रशंसा की व उन्हें सर्टिफिकेट्स व अवार्डस सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाला व डायरेक्टर उमंग मलिक ने विजेता टीम को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया।


Related posts

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 500 छात्राओं को दंगल फिल्म नि:शुल्क दिखाई

Metro Plus

पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

Metro Plus

Electronics Association के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया होली का जश्र

Metro Plus