Metro Plus News
फरीदाबाद

विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित इंटर स्कूल साइंस क्विज में एफएमएस की टीम को प्रथम स्थान

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 जनवरी: विज्ञान प्रसार द्वारा फरीदाबाद में सैक्टर 37 के अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल साइंस क्विज में एफ.एमएस स्कूल की टीम श्वेता मिश्रा, शिवम् त्यागी, अक्षय कुमार व प्रियांक्षी प्रथम स्थान पर रही। अब वे फरीदाबाद जिले की तरफ से जोनल राउंड में भाग लेगीं। विज्ञान प्रसार के साइंटिस्ट मिस्टर सचिन ने एफ.एमएस स्कूल की टीम जोकि पहले राउंड से ही दुसरे स्कूल की टीमों से आगे चल रही थी। प्रशंसा की व उन्हें सर्टिफिकेट्स व अवार्डस सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाला व डायरेक्टर उमंग मलिक ने विजेता टीम को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया।



Related posts

Homerton Grammar School में सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

Metro Plus

रोटरी क्लब अरावली द्वारा 27 आधुनिक मशीनों को सेन्टर में स्थापित किया गया

Metro Plus

आफताब अहमद ने विधानसभा में गुड़गांव – फरीदाबाद व बल्लभगढ – सोहना मार्ग के चौड़ीकरण और दोनों मार्गों से टोल हटाने का मुद्दा उठाया

Metro Plus