मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 सितम्बर: झगड़ा करने के आरोप में दो दिन के लिए नीमका जेल में बंद किए गए होटल रूपराज के तीनों मालिकों की मंगलवार को जमानत हो गई है। डीसीपी एनआईटी नितिका गहलोत ने होटल रूपराज के तीनों मालिकों संजय, कुलदीप व विमल को एक लाख के मुचलके पर जमानत देते हुए उन्हें अगले 6 महीने तक किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करने के लिए पाबंध/बाऊंड किया है।
सम्पति विवाद में उपरोक्त तीनों भाईयों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने झगड़ा करने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गत् 8 सितम्बर को डीडी नंबर-23 के तहत 107-51 का मुकदमा दर्ज कर तीनों भाईयों को डीसीपी एनआईटी नितिका गहलोत की कोर्ट में पेश किया था। वहां डीसीपी ने इन तीनों भाईयों के पिछले रिकॉर्ड/हालात को देखते हुए इन्हें दो दिन के लिए नीमका जेल में बंद करने के आदेश कर दिए थे। मंगलवार को इन्हें फिर से डीसीपी एनआईटी नितिका गहलोत की कोर्ट में पेश किया जहां उपरोक्त तीनों आरोपियों संजय, कुलदीप व विमल को जमानत देते हुए भविष्य में दोबारा से झगड़ा ना करने के लिए बाऊंड कर दिया।
ध्यान रहे कि इससे पहले भी करीब 7 महीने पहले इन तीनों भाईयों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने झगड़ा करने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 107-51 का मुकदमा दर्ज किया था जोकि अभी 20-25 दिन पहले ही खत्म हुआ था। इसके बावजूद इन्होंने फिर से झगड़ा किया जिसके चलते पुलिस को दोबारा से इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा और तीनों भाईंयों को जेल की हवा खानी पड़ गई।
सम्पति विवाद: होटल रूप राज के तीनों मालिक गिरफ्तार, नीमका जेल भेजे गए