Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

A.D. Sr. Sec. स्कूल ने जीती चौधरी नत्थी सिंह चलविजयोपहार रनिंग ट्रॉफी

फौगाट स्कूल ने आयोजित की 5वी अंर्तविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 सितम्बर: राजीव कॉलोनी, समयपुर रोड स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 5वी अंर्तविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में 29 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने पर ए.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबुआ कॉलोनी की टीम को चौधरी नत्थी सिंह चलविजयोपहार (रनिंग ट्रॉफी) से नवाजा गया। स्कूल की टीम के साथ यह ट्राफी एडी स्कूल के प्रिंसीपल डॉ०सुभाष श्योराण ने प्राप्त की।
प्रतियोगिता में दूसरे और तीसरे स्थान का निर्धारण करने के लिए टॉस करना पड़ा क्योंकि कला मंदिर पब्लिक स्कूल एवं आशा ज्योति विद्यापीठ के बराबर अंक थे। टॉस करने पर दूसरा स्थान आशा ज्योति विद्यापीठ के पक्ष में तथा तीसरा स्थान कला मंदिर स्कूल के पक्ष में गया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार से बी.एन. पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी बडख़ल के छात्र अमान आलम सैफी को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो० डॉ० टी०डी० दिनकर, किशोर कुमार कौशल तथा डॉ० दुर्गा सिन्हा शामिल थे।
काबिलेगौर रहे कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह के पूज्य पिताजी स्वर्गीय चौधरी नत्थी सिंह की याद में 17 सितम्बर को आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा को मजबूती देना तथा विद्यार्थियों में मंच भय को खत्म करना है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, इनेलो जिला प्रभारी (पूर्व विधायक गोहाना) रामकुमार सैनी तथा इनेलो पूर्व प्रत्याशी एन०आई०टी० फरीदाबाद तेजपाल डागर ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
इस मौके पर इनेलो अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा कि फौगाट संस्था इस तरह के आयोजन के लिए बधाई की पात्र है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास तथा भाषा कुशलता में सुधार आता है। पूर्वजों की याद में कराये गए आयोजनों से पूर्वजों को याद करने के साथ-साथ उनके बताये रास्ते पर चलने का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस मौके पर फौगाट संस्था के चेयरमैन चौ० रणबीर सिंह, उनके परिजन सत्यदेव, वीरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, निदेशक सतीश फौगाट, विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक नरेंद्र परमार, अवतार सिंह कालीरमन, बिजेन्द्र सिंह चौहान, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, ऊषा, जयपाल सिंह करहाना, आर०के०गुप्ता, अली हसन सैफी, दीपचंद डागर, ऋतू चौधरी, निर्मल डागर, बुरहान खान, गोविन्द सिंह, एम.पी. सिंह, मीनाक्षी, कुणाल, ऊषा सिंह, कमलेश शर्मा, सोनू हुड्डा, अंजलि, रीना चौधरी आदि उपस्थित थे।


Related posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पलवल में लोगों ने किया योग क्रियाओं का अभ्यास

Metro Plus

Electronics Association के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया होली का जश्र

Metro Plus

गरीब विद्यार्थियों के 134A में एडमिशन, फीस बढ़ोतरी, वर्दी आदि को लेकर शिक्षा मंत्री ने अपनाया कड़ा रुख! देखो क्या?

Metro Plus