Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सशस्त्र सीमा बल की 50 ट्रेनर्स को सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाने की दी ट्रेनिग

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन की छात्राओं तथा फैकल्टी ने सशस्त्र सीमा बल एनआईटी में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट नेल आर्ट एवं मेहंदी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिस का संचालन प्रधानाचार्य कमलेश शाह एवं कोऑर्डिनेटर नीता गोंसाई ने किया।
इस कार्यशाला में सशस्त्र सीमा बल की लगभग 50 ट्रेनर्स ने भाग लिया। आर्ट एंड क्राट की फैकल्टी मीना ठाकुर और उनकी छात्राएं महक और शिवांगी ने घर में बेकार पड़ी हुई सामग्री के द्वारा सजावट करना और उन्हें उपयोग में लाने का हुनर सिखाया। दूसरी तरफ ब्यूटी कल्चर की फैकेल्टी मीनू कोहली और उनकी छात्राएं कंचन और शालू ने ब्यूटी के कुछ टिप्स बताएं और ट्रेनर्स को नेल आर्ट के करके भी दिखाया। सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट डॉयरेक्टर सुभाष चंद ने अपनी सभी ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भी वेस्ट मटेरियल का उपयोग में लाना चाहिए और दूसरो को भी सिखने के लिए प्रेरित करें। सशस्त्र सीमा बल की सभी 10 ट्रेनर्स ने इस कार्यशाला में बहुत उत्साह और रूचि में से भाग लिया और कहा कि इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी होनी चाहिए।


Related posts

सरकारी जमीन पर कब्जा कर खड़ा कर दिया बहुमंजिला कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, प्रशासन मौन?

Metro Plus

फरीदाबाद जिले को एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की नई पहल!

Metro Plus

जनहित के कार्यों में भारत विकास परिषद की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus