Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फ्लोरा बैल्स प्ले स्कूल ने ए.डी. स्कूल में दशहरा पर्व का आयोजन किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: ए.डी. सीनियर सैकण्डरी स्कूल डबुआ में फ्लोरा बैल्स प्ले स्कूल ने दशहरा पर्व का आयोजन किया। फ्लोरा बैल्स के बच्चों ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने राम स्तुति, हनुमान चालीसा गाकर प्रस्तुत की। छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक डांडिया डांस प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने गाने भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० सुभाष श्योराण ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया और अपने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर उनके उत्साह की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में राम दरबार लगाकर राम कथा का गुणगान किया गया। फ्लोरा बैल्स के टीचर्स तथा बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के स्पोट्र्स ओरबीट के चेयरमैन कृष्णानशु श्योराण तथा फ्लोरा बैल्स की चीफ कोडिनेटर सुभानी शर्मा मौजूद थी।
अंत में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मधु शर्मा ने आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया। इसके साथ विद्यालय के स्पोट्र्स ओरबीट तथा डांस एकाडेमी के शुरूआत की जानकारी दी।



Related posts

सेनफोर्ट प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव, प्रतिभाशाली बच्चों को भी किया गया सम्मानित

Metro Plus

उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए HDIDC ने लगाया सर्विस कैंप

Metro Plus

प्रदीप बंसल दोबारा चुने गये ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष।

Metro Plus