Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

ईनरव्हील क्लब फरीदाबाद सैंट्रल की महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सैंट्रल तथा अलायंस मदर टैरेसा क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण व नवरात्रों के अवसर पर एक डांडिया रास का आयोजन किया गया। सरकारी स्कूलों के बच्चों की दीवाली अच्छी बने इसके लिए इस फंड रेसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब की करीब 50 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ईनरव्हील क्लब की महिलाओं ने सैक्टर-16 स्थित होटल आर्शीवाद में देवी मां के नौ रूपों का गुणगान कर दी प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरूआत की। क्लब की आईएसओ रिम्पी जैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने रैंप वॉक कर जमकर डांडिया नृत्य किया और तम्बोला आदि गेम्स खेलकर पूरा मनोरंजन किया।
इस अवसर पर क्लब की प्रधान अनीता अमर, उपाध्यक्ष सुमन घई, आईएसओ रिम्पी जैन, डिस्ट्रिक से अनिता जैन, प्रियंका सूद, मधु वर्मा, सत्या भल्ला, अमिता चावला, कमल कालिया, एडिटर भारती पांडे, अनिता ठक्कर, सरिता गोयल, वीणा गोयल, अंजलि जैन, प्रीति बतरा, शोभा मेहरा, पवन घई सहित अलायंस क्लब की रजनी भारत, सुनीता झंवर, जसवीर, शशि सिंह, किरण शर्मा, शशिकला आदि ने डांडिया का आनंद लेते हुए कार्यक्रम में शिरकत की। इससे पहले क्लब सदस्यों ने सैक्टर-16 के वृद्वाश्रम में जाकर बुर्जुगों का आर्शीवाद लिया तथा उनको फल-कपड़े आदि वितरित किए।


Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार आज जाएंगे पाकिस्‍तान

Metro Plus

मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है: कृष्णपाल

Metro Plus

Asha Jyoti Vidyapeeth में यज्ञ के साथ सत्र की शुरूआत

Metro Plus