Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के लाखों रामसेवक 21 को अयोध्या कूच करेंगे

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के लाखों रामसेवक रविवार, 21 अक्टूबर को लाखों की संख्या में लखनऊ से अयोध्या के लिए कूच करेंगे। इसके लिए हरियाणा से 5,000 रामभक्त लखनऊ पहुंचेंगे। यह कहना था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रद्मुमन का।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार को समय दिया था कि केंद्र सरकार विजय दशमी तक हिंदुओं को दिए गए वायदे के अनुसार संसद में कानून बनाकर  राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाएं। लेकिन सरकार ने विगत साढ़े चार सालों मे राम मंदिर का नाम तक नही लिया। जिस भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर भाजपा सत्ता मे आई उसके प्रधानमंत्री एक बार भी अयोध्या नही गए। वर्तमान सरकार ने हिन्दुओं से विश्वासघात किया है।
राष्ट्रीय मंत्री प्रद्मुमन ने कहा कि हजारों वर्षों तक दुनिया में सबसे समृद्ध सुरक्षित एवं सम्मानयुक्त हिंदू समाज का सब कुछ लुट गया है। फिर से हिंदू ही आगे, समृद्धि, सुरक्षा, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, का आंदोलन हमारी समृद्धि सुरक्षा छीनने वाली शक्तियों के पराजय का यह अभियान है। उन्होंने कहा कि देश में लाखों मंदिर हैं लेकिन यह श्रीराम की जन्म का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि भारत मे 100 करोड़ हिंदू हैं। वह श्री राम की जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का मंदिर बनाना चाहते हैं लेकिन वर्तमान सरकार 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का अनादर कर मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस जिहादी विचारों के लोगों ने श्री राम मंदिर को तोड़ा, जिन्होंने देश को तोड़ा, जो कश्मीर मे पाकिस्तान का झंडा लहराते हैं वीर सैनिकों पर पत्थरबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जिहादी मानसिकता को पराजित करेगा।
इस अवसर पर महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश मे 3 सितंबर से हिन्दू मांग पत्र को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर करवाएंगे। प्रत्येक जिले में 50,000 से अधिक हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील ग्राम स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर में जाकर हिंदू मांग पत्र को जनता के सामने रखेंगे और उनके हस्ताक्षर करवा कर सरकार पर संसद में कानून बनाकर राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प करवाएंगे। शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए 8 करोड़ हिंदुओं ने सवा सवा रुपइया और एक शिला मंदिर निर्माण के लिए दी ।30 करोड़ हिंदुओं ने रामशिला पूजन किया। लाखों कारसेवकों ने अयोध्या की धरती पर मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया ।लेकिन वर्तमान सरकार ने हिंदुओं के इस बलिदान के साथ विश्वासघात किया है यदि सरकार ने तत्काल  संसद में मंदिर निर्माण के लिए कानून नही बनाया तो  इसका परिणाम 2019 मे भाजपा को भुगताना होगा।
इस प्रेस वार्ता में नरेंद्र परमार जिला अध्यक्ष अहिप, अधिवक्ता हरिंदर सौरौत जिला उपाध्यक्ष, पवन बंसल विभाग अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल, दीपक मजूमदार जिला महामंत्री, अरुण पाल जिला मंत्री, आकाश जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल, अमरजीत जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल, शुभम तरुण टोली प्रमुख ,राष्ट्रीय बजरंग दल उपस्थित रहे।


Related posts

होली का त्यौहार देता है भाईचारे व एकता का संदेश: राजेश भाटिया

Metro Plus

बीके हाई स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

Metro Plus

पिंजौर गार्डन में 12 व 13 अप्रैल को रंगारंग बैसाखी मेले का आयोजन किया जायेगा: डॉ० सुमिता मिश्रा

Metro Plus