Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बदलते परिवेश में कम हो रही है कबड्डी की लोकप्रियता: धर्मबीर भड़ाना

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: गांव भांखरी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के दूर-दराज के गांवों से आई दर्जनों टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा अन्य प्रदेशों की टीमों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद प्रभारी तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान एवं आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने किया। उद्वघाटन के दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाए और आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों से आए खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलना और हार को सहज रूप से स्वीकार करने के साथ-साथ खिलाडिय़ों को मानसिक रूप से मजबूत होने की भी सलाह दी।

फरीदाबाद प्रभारी एवं विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि कबड्डी हमारी प्राकृतिक धरोहर है, जिसे हमें सहेजकर रखना होगा। अब पुन: वो समय आ गया है, जब न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में कबड्डी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने इंटरनेशनल स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंं।
इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने गांव भांखरी के ग्रामीणों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज आउटडोर खेलों का महत्व कम होता जा रहा है, ऐसे में कबड्डी एवं अन्य शारीरिक खेलों को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। जहां एक तरफ आज लोग व्हाट्सप, फेसबुक एवं कम्पयूटरीकृत गेम्स में ही उलझकर रह गए हैं और अपना शारीरिक नुकसान कर रहे हैं। उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं और कम उम्र में ही बच्चों को चश्मे लगने लगे हैं, वहीं कबड्डी या अन्य शारीरिक खेलों से न केवल हमारा शरीर चुस्त, दुरूस्त रहता है बल्कि मन भी प्रसन्न रहता है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी का विधायक बनने पर गांव भांखरी में एक खेल स्टेडियम और मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण परिवेश के लोगों को आगे आने का मौका मिल सके। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल के अंदर भावना बनाए रखने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर उनके साथ चौ० ज्ञान सिंह, ज्ञानचंद, चोखराम, लक्ष्मणदास, अजयराज फागना, ज्ञानी, लाजपत, अरविंद, बलराज फागना, राजबीर फागना, सिकंद्र दास महंत, लीलू पहलवान, शेर सिंह, देवेन्द्र फागना, राजू फागना आदि मौजूद थे।


Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान चलाया गया

Metro Plus

भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने किया विजयदशमी महोत्सव के लिए भूमि पूजन

Metro Plus

अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी: राजेन्द्र टी. शर्मा

Metro Plus