मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में विश्व हैंडवास-डे के अवसर पर बच्चों के हाथ धुलवाकर उन्हें हाथ धोने के फायदे बताए गए।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें डालकर उन्हें श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। श्री यादव ने बच्चों को बताया कि हाथ न धोने से खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द आदि बहुत सी खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने समूह बनाकर खाना खाने से पहले अपने साथियों के हाथ धुलवाए और बताया कि किस तरह हाथों को स्वच्छ रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है।
विद्यालय की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को बताया कि हाथ कब-कब धोना है। खाना बनाने से पहले, खाना खाने या खिलाने के पहले, शौच के बाद, मल साफ करने के बाद। उन्होंने बताया कि अगर हम लोग इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दें तो लगभग 40 प्रतिशत बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।





