Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

NIT स्थित कन्या विद्यालय में मानव रचना की ओर से मॉडल लैब की शुरुआत

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 नवंबर: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के एक पायलट प्रोजेक्ट तहत हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मौजूद वोकेश्नल लैब्स को मॉडल लैब्स में परिवर्तित किया जा रहा है। KedMan कुन्सकैप्सकोलन एजुकेशन और मानव रचना के ज्वाइंट वेंचर की ओर से फरीदाबाद के एनआईटी स्थित सरकारी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के वोकेश्नल लैब को मॉडल लैब में परिवर्तित किया गया है। इस लैब का उद्वघाटन फरीदाबाद की कमिश्नर डॉ० जी अनुपमा ने किया।
इस मौके पर डॉ० प्रशांत भल्ला ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया एनआईटी फरीदाबाद के बाद पंचकूला, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरूग्राम में भी इस तरह की लैब्स स्थापित की जाएंगी।
इस अवसर पर डॉ० जी अनुपमा में केडमैन के इस कार्य की काफी सराहना की। उन्होंने कहा केडमैन स्टेप बाय स्टेप काम कर रहा है और बच्चों को एक नई राह दिखा रहा है। हमारे देश में इस तरह के करिकुलम की काफी जरूरत है, ताकि छात्रों का भविष्य और सुनहरा हो सके।
एनएसडीसी के सीईओ मनीष कुमार ने बताया, कैडमैन की ओर से हरियाणा के 100 स्कूलों की 170 टीचर्स को मार्च 2018 तक ट्रेनिंग दी गई है, अब यही शिक्षक आने वाले समय में लगभग 5000 से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग देंगे।
आपको बता दें, इस प्रोजेक्ट के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस, रीटेल और आईटी/आईटीईएस सैक्टर की नौकरियों के लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को ट्रेनिंग जी जा रही है।
कार्यक्रम में कुन्कैप्सकोलन के चैयरमैन पे एमिल्सन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ०अमित भल्ला, मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ० एनसी वाधवा और सरकार तलवार भी मौजूद रहे।


Related posts

पारिवारिक दूरी को समाप्त करने में प्रयासरत अग्रवाल समिति ने मनाया परिवार मिलन समारोह।

Metro Plus

दुष्यन्त चौटाला में चौ. देवीलाल की छवि देखकर ही लोग जजपा में शामिल हो रहे है: धनखड़

Metro Plus

एक ही बरसात ने खोली फरीदाबाद क्षेत्र के विकास की पोल: सुमित गौड

Metro Plus