Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा को लोहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 नवंबर: सैक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। विद्यालय के छात्रों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-21 बी में आयोजित अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत एमआईएमई एक्ट जिले के 18 विद्यालयों ने भाग लिया। इन सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
छात्रों ने सैफ गर्ल चाइल्ड (बालिका बचाओ) विषय पर एक नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने छात्रों व विद्यालय की प्रशंंसा की। एमआईएमई एक्ट में कक्षा प्री-रिप के छात्र सार्थकचौहान, आराध्य चौधरी, मोक्ष, प्रियांशी, व सान्वी वशिष्ठ ने भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी छात्रों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।



Related posts

ब्रह्माकुमारी केंद्र में चलाए जा रहे समर कैंप में बच्चों को सिखाए जा रहे हैं एकाग्रता और मेमोरी पावर बढ़ाने के तरीके

Metro Plus

सहौदया फरीदाबाद चैप्टर करेगा 30 सिंतबर को 500 विद्यार्थियों के साथ चंद्रयान-3 पर बनाएं गए समुहगान को लांच।

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवैल पार्टी के अंदर दीपांशु मेहता मिस्टर डायनेस्टी व जानवी तनेजा मिस डायनेस्टी चुने गए

Metro Plus