Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जाने मेवात में मुस्लिम समाज पर कैसे चला भाजपा का जादू

मैट्रो प्लस से कृष्ण आर्य की रिपोर्ट
पुन्हाना (मेवात), 20 नवंबर: मुस्लिम बाहूल्य नूंह जिले में अब भाजपा के भगवा रंग का असर सिर चढ़कर बोलने लगा है। भाजपा के कार्यक्रमों व रैलियों में अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी है। कल 19 नवंबर को हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुल्तानपुर रैली में पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने भारी भीड़ जुटाई। रैली में जहां लोग भगवा पगडिय़ों में नजर आए। वहीं मेवात के लोग भी अपनी पहचान दिखाने के लिए सिर पर इस्लामी टोपी ओढ़े व गले में भगवा पटका पहने नजर आए।
गौरतलब है कि अब से पहले मेवात में भाजपा के नाम पर भीड़ वाले कार्यक्रमों की गिनती नाम-मात्र थी। परंतु जबसे देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से जिले में भाजपा के साथ मुस्लिम समाज का जुड़ाव शुरू हो गया। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सूबे की भाजपा सरकार ने जिले के विकास के लिए करोड़ों रूपये की योजनाएं दी हैं।
हाल ही में बिना रिश्वत के तथा योग्यता के आधार पर मिली नौकरियों के कारण मेवाती जनता के दिल में भाजपा के लिए जगह बनने लगी है। सुल्तानपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में पुन्हाना विधायक व राज्यमंत्री रहीशा खान, हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब बीसरू, जिला परिषद के चेयरमैन आलम उर्फ मुड़ल, पुन्हाना ब्लाक समिति चेयरमैन इरशाद खान, नगीना ब्लॉक समिति चेयरमैन ताहिरा बेगम, नूंह से जाहिद हुसैन, एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका सहित अनेक मुस्लिम नेता अपने सैकड़ों-हजारों समर्थकों के साथ रैली में नाचते-गाते पहुंचे। पुन्हाना विधायक रहीशा खान के सैकड़ों समर्थक तो रैली में इस्लामी टोपी पहने इकट्ठे होकर पहुंचे। एक साथ टोपी में पहुंचे सैकड़ों लोगों से एक बार तो नजारा बड़ा आकर्षक हो गया।
आगामी 2019 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में गुडग़ांव लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह लगातार दो बार सांसद बने हैं। जिन्हें मेवात से दोनों बार ही लगभग पचास-पचास हजार वोट मिले हैं, जिनमें ज्यादातर हिन्दू समाज के वोट थे। ऐसे में रैली में पहुंचे हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा नेताओं की आखों में चमक जरूर है। अब आने वाला लोकसभा चुनाव ही बताएगा कि रैली में मुस्लिम समाज की जुटी भीड़ एक बड़े वोटबैंक के रूप में बदल पाएगी या नहीं।


Related posts

किड्स गार्डन के Rain Dance में बच्चों ने की जमकर मस्ती

Metro Plus

आखिर क्यों लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर महापुरूषों का अपमान करने का आरोप लगाया? देखें!

Metro Plus

Fire Safety needs Attention- J.P. Malhotra, President HSPC

Metro Plus