Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबाद

देखिये, नगर निगम कैसा पानी सप्लाई करके लोगों की जिंदगी से कर रहा है खिलवाड़

– कैसे नगर निगम की वॉटर सप्लाई से आता है मिट्टी से लबालब पानी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 नवंबर: इसे नगर निगम की लापरवाही कहें या निगम अधिकारियों का करप्शन। पिछले एक महीने में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-15A में नगर निगम के एक समरसेबल की चार बार रिपेयरिंग हो चुकी है बावजूद इसके वॉटर सप्लाई से लोगों को मिट्टी से लबालब पानी सप्लाई किया जा रहा है। यह कहना/आरोप है सेक्टर-15A के मकान नम्बर-464 में रहने वाले निखिल गुप्ता का।
निखिल ने वॉटर सप्लाई से उनके घर में आया मिट्टी से भरे पानी का गिलास व बोतल दिखाते हुए बताया कि उनके घर में पिछले करीब दो महीने से मिट्टी से लबालब पानी आ रहा है। इस कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत अब निगमायुक्त मो. शाइन को की है। उन्हें उम्मीद है कि अब एक-दो दिन में ही उनकी एरिया की यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
निखिल ने बताया कि यह समर सेबल सेक्टर-15A के पार्क (कोठी नंबर 467 के बगल में तथा राधा बिहारी मंदिर के सामने) में लगा हुआ है जहां से उनके वहां पानी सप्लाई होता है।



Related posts

FMS में फरीदाबाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में यौन उत्पीडऩ से जुड़े मुद्दों पर विद्यार्थियों ने की खुलकर चर्चा

Metro Plus

अपनी वैक्सीन की डोज लेकर कोरोना को हराए जनता: राजेश नागर

Metro Plus