Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Asha Jyoti Vidyapeeth संस्थान में आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया

2000 लोगों ने कराई नि:शुल्क जांच
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 नवंबर: स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है और यदि मन स्वस्थ हो तो व्यक्ति कोई भी बड़े से बड़ा कार्य कर सकता है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा की आशा ज्योति विद्यापीठ इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जोकि बच्चों को देश निर्माण की प्रेरणा देता है। श्री शर्मा आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के मौके पर उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट पिछले 20 सालों से लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहे हैं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए एक प्रेरणादायक विषय है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ जिस प्रकार से वह प्रत्येक वर्ष झाड़ से तली राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को वजीफा देते हैं वह उनका समाज के लिए विशेष योगदान है।
इस मौके पर लगभग 2000 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जिनमें से 140 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के चिन्हित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जिन मरीजों की पहचान ऑपरेशन के लिए की जाती है उनका नि:शुल्क ऑपरेशन विजिटेक आई केयर सेंटर जसोला नई दिल्ली में आयोजक संस्था द्वारा कराया जाता है। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विजिटेक आई केयर सेंटर के अतिरिक्त सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज, रोटरी क्लब तथा रेड क्रॉस सोसायटी की टीमों का सहयोग लिया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनआईटी के पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविरों से हमारे समाज को एक नई दिशा मिलती है क्योंकि इससे न केवल स्वास्थ्य के प्रति लोग सचेत होते हैं बल्कि रक्तदान कर खुद स्वस्थ होते हैं और दूसरों का जीवन बचाने का काम भी करते है। चंद्र भाटिया ने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत इस तरह के कैंप है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं का आह्वान किया की वह बढ़कर इस तरह के आयोजनों में हिस्सा ले।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी बिलाल अहमद ने कहा कि दूसरों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है और इस प्रकार का पुण्य का काम वास्तव में जनकल्याण का सबसे उत्तम कार्य है उन्होंने इस मौके पर उन लोगों को बधाई दी जिन्होंने आज के इस कैंप में रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने का प्रण लिया श्री बिलाल अहमद ने कहा कि आज समाज को जरूरत है ऐसे युवाओं की जो की दूसरों के हित के लिए काम करना चाहते हो।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन एवं प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने इस कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष विजिटेक आई केयर सेंटर के डॉक्टर आरपी सिंह चारू मित्तल तथा डॉक्टर सचदेवा का सहयोग उनको प्राप्त होता है उसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर कैंप में प्रमुख रूप से कर्नल गोपाल सिंह, चौधरी खजान सिंह, युवा कांग्रेसी नेता नेपाल, राजीव छिब्बर, राज कुमार तेवतिया, रविंद्र चौहान, योगेश गौड़, विकास चौधरी, मुकेश डागर, महेश गोयल तथा एल.सी. भद्रा, अनीशपाल, मकरंग शर्मा, सोहनलाल सैनी, रिछपाल लाम्बा, बिजेंद्र नेहरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Related posts

जनहित के कार्यों में भारत विकास परिषद की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus

YMCA के छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किया प्रदर्शन

Metro Plus

संसार में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : सीमा त्रिखा

Metro Plus