सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,18 फरवरी: थैलासिमियाग्रस्त बच्चों को फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के ऑफिस में नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। साथ ही विचार किया गया की सभी बच्चें, उनके अभिभावक व संस्था के सदस्य जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलकर बच्चों की समस्यों से अवगत करवायेंगे ताकि थैलासिमियाग्रस्तग्रस्त बच्चों को सरकार से अधिक से अधिक सुविधाये मिल सके। आज की दवा समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल के सहयोग से वितरित की गयी। इस अवसर पर नरेन्द्र अग्रवाल ने समाज के सभी वर्गो से अपील की गयी कि समाज को आगे आकर इन बच्चों की तन-मन-धन से सेवा करनी चाहिये ताकि बीमारी से लड़ रहे बच्चें एक स्वस्थ जीवन जी सके जो उनका हक बनता है। नरेन्द्र अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि जब जो भी जरूरत बच्चों की होगी वो पूरी करेंगे ताकि बच्चों को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे। कार्यक्रम मे बी दास बतरा, जेके भाटिया, हरीश रतरा, पंकज चौधरी निर्मल बंसल, सुनीता नागपाल, मुक्ता सिंह, बृजेश शर्मा, मदन चावला, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के सतीश गुप्ता, सौरभ मित्तल उपस्थित थे।
रविंद्र डुडेजा ने बताया की जल्द ही एक नि:शुल्क थैलासीमिया करियर जाँच शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से किया जायेगा जिससे यह पता चल जायेगा की किसके यहां थैलेसीमियाग्रस्त बच्चा पैदा हो सकता है। सिर्फ इस टेस्ट द्वारा ही थैलसीमियाग्रस्त बच्चों का पैदा होना रोका जा सकता है। अंत मेनरेंद्र अग्रवाल द्वारा बच्चों को जलपान करवाया गया साथ ही नरेंद्र अग्रवाल ने शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड मे एक विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया।