Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

…जब मनोज गोयल ने दिया SDM को अल्टीमेटम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 4 दिसंबर: वार्ड नं.37 के अंतर्गत मुकेश कॉलोनी की समस्याओं को लेकर समाजसेवी मनोज गोयल ने एसडीएम बल्लभगढ़ राजेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया। मनोज ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने जो एंट्री है उस पर दारू का ठेका और कुछ शरारती तत्वों ने वहां अवैध कब्जा करा हुआ है।शाम को 6:00 बजे के बाद वहां से निकलना दूभर हो जाता है।लोगों को बड़ी परेशानी होती है।इन समस्याओं को लेकर कॉलोनी के लोगों ने आज एसडीएम को ज्ञापन दिया और एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वे 7 दिन के अंदर इस समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगे।
वहीं मनोज गोयल बताया कि उन्होंने SDM को अल्टीमेटम दिया कि यदि उन्होंने अपने वादे के अनुसार 7 दिनों में उपरोक्त समस्याओं को दूर नहीं किया तो वे कॉलोनी के लोगों के साथ धरना देंगे।
इस मौके पर सतीश शर्मा, राजीव भडाना, सुभाष शर्मा, सुभाष गुप्ता, रामबहादुर मास्टर, अश्वनी कौशिक, गुल्लू, कोमल जैन, अजय मित्तल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। 



Related posts

अलग-अलग पार्टी के टिकट दावेदारों पर हो सकती है एफआईआर दर्ज! जानें क्यों?

Metro Plus

Rotary Club of Central ने साईंधाम स्कूल के बच्चों को 100 रोटरी टी-शर्ट भेंट की

Metro Plus

आत्मा एक अति सूक्ष्म ज्योति का पुंज सितारे की तरह है: बी.के.पूनम

Metro Plus