Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल के आलीशान महल गोमती सदन का कोई नही है खरीददार, महल होगा नीलाम

SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल की किन कोठियों को कौन करेगा नीलाम, पढि़ए
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 दिसंबर: बड़े मजे की बात है कि SRS ग्रुप के चेयरमैन डॉ० अनिल जिंदल के उस सैक्टर-14 स्थित आलीशान महल गोमती सदन को कोई भी व्यक्ति लेने को तैयार नहीं है जिसमें रहकर जिंदल आम जनता के गाढ़े खुन-पसीने की कमाई को हड़प कर राजा-महाराजाओं की जिंदगी जीता था। जिंदल की इस कोठी को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नीलाम करवाया जा रहा था लेकिन बैंक की किस्मत ही ऐसी निकली की इस कोठी को कोई खरीदने ही नही आया। अब दोबारा से इस कोठी को नीलाम किया जाएगा जिसके लिए तारीख निधार्रित की जा रही है। ध्यान रहे कि एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके फूफा नानक चंद तायल सहित ग्रुप के कई डॉयरेक्टर जनता से धोखाधड़ी करने तथा उनकी रकम हड़पने जैसे गंभीर आरोपों के चलते पिछले कई महीनों से नीमका जेल की सलाखों के पीछे हैं।
काबिलेगौर रहे कि सरकार व बैंक ने SRS ग्रुप पर अपना शिकंजा कस रखा है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए बैंक से लिए गए लोन का भुगतान ना करने पर SRS ग्रुप के चेयरमैन डॉ० अनिल जिंदल के सैक्टर-14 स्थित आलीशान गोमती सदन सहित उनके परिवार की चारों कोठियों को अपने कब्जे में ले लिया है। बैंक अपने लोन की रिकवरी के लिए अब इन कोठियों को नीलाम कर रहा है। बैंक ने अपनी इस कार्यवाही के चलते उक्त कोठियों की नीलामी के लिए निर्धारित एजेंसी टेक्नोक्राफ्ट फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोठियों के बाहर नीलामी संबंधी नोटिस व बैनर भी लगवा दिए हैं जिनमें 11 दिसम्बर की तारीख ई-नीलामी के लिए निधार्रित की गई थी। चूंकि इस ई-नीलामी में किसी की भी बीड नहीं आई यानि इन्हें खरीदने कोई खरीददार नहीं आया इसलिए अब फिर से नीलामी की तारीख रखी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक SRS ग्रुप ने अपनी कंपनी एसआरएस फाइनेंस लिमिटेड के खाते में वर्ष 2016 में जिंदल परिवार व ग्रुप के अन्य डॉयरेक्टरों की 8 कोठियों को गिरवी रखकर बैंक ऑफ बड़ौदा से 65 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन लेने के कुछ माह बाद ही SRS फाइनेंस लिमिटेड ने बैंक को ब्याज देना भी करना बंद कर दिया था। दो साल से लोन का भुगतान नहीं होने के कारण बैंक ने SRS फाइनेंस लिमिटेड को डिफाल्टर घोषित कर दिया था। अब बैंक ने शहर के पॉश सेक्टर-14 स्थित डॉ. अनिल जिंदल के गोमती सदन नम्बर-538 सहित कोठी नंबर-535, 539 तथा चौथी कोठी जोकि सेक्टर-9 में जिंदल के फुफा नानक चंद तायल की है, को नीलामी के लिए कब्जे में ले लिया है।
वहीं बैंक इसके साथ ही जिंदल ग्रुप की ही उन अन्य कोठियों पर भी कब्जा लेने की तैयारी में है जिन पर एसआरएस फाइनेंस लिमिटेड ने बैंक ऑफ बड़ौदा से ही 65 करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ। बैंक जिन तीन अन्य कोठियां को भी कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है उनमें से दो कोठी सेक्टर-9 में हैं तथा एक सैक्टर-10 में। जबकि एक कोठी पहले ही बिक चुकी है। इन कोठियों को गिरवी रखकर एसआरएस ने बैंक से लोन ले रखा है।
टेक्नोक्राफ्ट फाइनेंशियल सर्विस प्रा.लि. के डॉयरेक्टर संजय शर्मा ने कोठियों को कब्जे में लेकर नीलामी करने की पुष्टि की है।

 


Related posts

रोटरी फाऊंडेशन बॉल की सफलता को लेकर डीजी रवि चौधरी ने की प्रधानों के साथ मीटिंग

Metro Plus

विक्ट्री क्लब और रविंद्र फागना स्पोट्र्स प्रमोशन क्लब द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का समापन

Metro Plus

राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने किया पंजाब दे शेर और एजूकेटर्स के बीच एग्जीबिशन मैच का उद्घाटन 

Metro Plus